NDA Exam 2022: 15 दिनों में एनडीए परीक्षा में सफलता पाने का मास्टर प्लान, जाने यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 26 Mar 2022 05:44 PM IST

Source: Safalta

संघ लोक सेवा आयोग, द्वारा इस वर्ष की पहली एनडीए परीक्षा 10 अप्रैल को आयोजित करवाई जाएगी। एनडीए परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है इस साल की दूसरी एनडीए परीक्षा सितंबर माह में आयोजित करवाई जाएगी। एनडीए परीक्षा में 2 पेपर होते हैं पहला पेपर गणित का होता है तो दूसरा पेपर जनरल एबिलिटी टेस्ट का होता है, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यार्थियों को दोनों परीक्षा को हल करने के लिए ढाई-ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। गणित की पहली परीक्षा में छात्र को पास होने के लिए 30% अंक हासिल करने होते हैं, परीक्षा में सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन टाइप के होते हैं। जो अभ्यर्थी पहली परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स नहीं ला पाता है उसका दूसरा पेपर चेक नहीं किया जाता है जो होता है जनरल एबिलिटी विषय का। एनडीए परीक्षा में अब केवल 15 दिन रह गए हैं इसलिए इस लेख में हम आपको आपके 15 दिन की तैयारी के लिए कुछ उपयोगी टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं जिसके बारे में आपका जानना जरूरी है। आने वाले 15 दिनों में एनडीए परीक्षा के लिए इंग्लिश विषय को और मजबूत करने के लिए आप NDA  फ्री (English) Foundation Batch- Join Now को ज्वाइन कर सकते हैं। 
 

15 दिनों में कैसे करें एनडीए परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित

  • एनडीए परीक्षा में मात्र 15 दिन बाकी रह गए हैं, इन 15 दिनों के लिए अलग से टाइम टेबल बनाना चाहिए। टाइम टेबल के अनुसार ही छात्रों को अपनी दोनों परीक्षा गणित और जनरल एबिलिटी की तैयारी करनी चाहिए।
  • गणित विषय के रिवीजन के लिए छात्र को एनसीआरटी से पढ़ाई करनी चाहिए क्योंकि गणित में छात्र को सबसे पहले बेसिक कांसेप्ट क्लियर होना बहुत जरूरी रहता है।
NDA Mathematics Complete Study Material- Click here
  • गणित विषय की परीक्षा में छात्रों से कुल 30 टॉपिक्स में से प्रश्न पूछे जाते हैं अब इन 15 दिनों में छात्र को कम से कम 2 टॉपिक एनसीईआरटी के बुक से हल करने का लक्ष्य रोजाना का बनाना चाहिए।
  • तैयारी के वक्त हो रही गलती को समझने के लिए छात्र को रोजाना मॉक टेस्ट का अभ्यास जरूर करना चाहिए जिससे उन्हें अपनी हो रही गलतियों के बारे में बेहतर से पता लग पाएगा।
NDA Free E-Book- Click here
NDA-NA Chapterwise E-Book- Click here
  • परीक्षा के दौरान छात्र को एक तय समय के अंदर ही ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर देने होंगे जिसकी प्रैक्टिस छात्र को मॉक टेस्ट के जरिए करनी चाहिए।
  • जनरल एबिलिटी में छात्र से इंग्लिश विषय के कॉन्प्रिहेंशन रीडिंग बेसिक ग्रामर और वोकैबलरी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, इसके लिए आपको किसी बेसिक ग्रामर बुक से रिवीजन करने चाहिए। 
NDA पेपर 2 गणित फ्री ई बुक- Click here
  • छात्रों को अपनी परीक्षा की तैयारी में से कुछ समय निकालकर पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को भी सुलझा ने चाहिए जिससे उन्हें परीक्षा के पैटर्न के बारे में अच्छे से समझ मिल सकेगी।
NDA Exam मॉक टेस्ट Join now