Htet Eligibility Criteria in Hindi 2022, हरियाणा टीईटी परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया देखें यहाँ हिंदी में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 26 Sep 2022 06:14 PM IST

Source: safalta

Htet Eligibility Criteria in Hindi- हरियाणा टीईटी परीक्षा के लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने 16 सितंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया था। हरियाणा की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी के लिए छात्र अपना ऑनलाइन आवेदन 27 सितंबर तक अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर कर सकते हैं। हरियाणा टीईटी परीक्षा का आयोजन अधिकारिक नोटिस के मुताबिक 12 और 13 नवंबर को करवाया जाएगा।
आवेदन करने वाले अभ्यार्थी 28 सितंबर से 30 सितंबर तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। अगर आप भी हरियाणा में होने वाली टीईटी परीक्षा में आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में जानना चाहिए क्योंकि बिना एलिजिबिलिटी को पूरा करें आप हरियाणा टीईटी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते। अपने आधिकारिक नोटिस में आयोग ने हरियाणा टीईटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी विस्तार से दी है तो चलिए जानते हैं हरियाणा टीईटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया। अगर आप भी हरियाणा टीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप हमारी फ्री Haryana Static GK- E-Book ई-बुक डाउनलोड कर सकते है। 
September Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
Haryana TET Exam Free E-book- Download Now

Table of Content 

हरियाणा टीईटी परीक्षा महत्वपूर्ण तिथि
एचटीईटी (Htet) शैक्षिक योग्यता
एचटीईटी (Htet) आयु मानदंड 
कैसे करना है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन? 
 

हरियाणा टीईटी परीक्षा महत्वपूर्ण तिथि

पंजीकरण शुरू होने की तिथि 17 सितंबर 2022
पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2022
एचटीईटी 2022 परीक्षा तिथि 12 और 13 नवंबर
एचटीईटी 2022 प्रवेश पत्र तिथि 02 नवंबर 2022

एचटीईटी (Htet) शैक्षिक योग्यता

हरियाणा में होने वाली टीईटी परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता निचे दी गई है- 
 
पद  शैक्षणिक योग्यता
लेवल 1 - प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5) प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के साथ 12 वीं कक्षा पास (D.EI.Ed)
स्तर 2 - टीजीटी शिक्षक (कक्षा 6 से 8) B.Ed . के साथ स्नातक की डिग्री
स्तर 3 - पीजीटी (कक्षा 8 से ऊपर) B.Ed . के साथ मास्टर डिग्री

एचटीईटी (Htet) आयु मानदंड 
हरियाणा टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट के उम्र 18 साल से 38 साल के बिच होनी चाहिए तभी वह इस परीक्षा के पात्र माने जाएंगे। 

कैसे करना है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन? 
  • एचटीईटी (Htet) में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • परीक्षा का स्तर यानी पीआरटी/ टीजीटी/ पीजीटी का चयन करके अपना पंजीकरण करें।
  • सभी स्टूडेंट को पंजीकृत करने की आवश्यकता होगी।
  • स्तर का चयन करने के बाद एचटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक विवरण का सही से भरें और अपना पंजीकरण पूरा करें।
  • आपका पंजीकरण संख्या और पासवर्ड आपके ई-मेल पर भेजा जाएगा। 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC CGL, UP लेखपाल, CTET, UPTET आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

एचटीईटी के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

हरियाणा टीईटी परीक्षा में आवेदन करने वाले स्टूडेंट का भारत के किसी मान्यत प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Ed और ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है.

क्या एचटीईटी के लिए कोई आयु सीमा है?

एचटीईटी परीक्षा के लिए 18 से 38 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

हम कितनी बार एचटीईटी परीक्षा दे सकते हैं?

उम्मीदवार परीक्षा को पास करने के लिए जितने चाहें उतने प्रयास कर सकते हैं।