IDBI बैंक एक यूनिवर्सल बैंक है जिसका संचालन अत्याधुनिक कोर (core) बैंकिंग आईटी प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है। 31 दिसंबर 2020 तक आईडीबीआई बैंक की 2095 शाखाए (Branch) और 3394 एटीएम (ATM) और सीआरएम (CRM) का नेटवर्क है। बैंक ने दुबई में भी एक विदेशी शाखा भी स्थापित की है। आईडीबीआई बैंक को वर्ष 1964 में भारतीय रिजर्व बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (wholly owned subsidiary) के रूप में भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) के नाम से शामिल किया गया था। 16 फरवरी, 1976 को कंपनी के स्वामित्व भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारत सरकार को सौंप दी गई। वर्ष 1982 में कंपनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय वित्त प्रभाग(nternational Finance Division) को भारतीय निर्यात-आयात बैंक में स्थानांतरित कर दिया। 7 जून 1995 में कंपनी ने अपना आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) दिया जिससे भारत सरकार की हिस्सेदारी 100% से नीचे आ गई।
बैंक की सहायक कंपनियां Subsidiaries of the bank
-
आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स (IDBI Capital Markets)
-
आईडीबीआई इंटेक (IDBI Intech)
-
आईडीबीआई एसेट मैनेजमेंट (IDBI Asset Management)
- खुदरा बैंकिंग Retail banking
- कॉर्पोरेट बैंकिंग Corporate banking
- कृषि व्यवसाय और सूक्ष्म वित्त Agri business and microfinance
- एसएमई SME
बैंकिंग क्षेत्र में जॉब सुरक्षा
आकर्षक वेतन
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करना युवाओं की पहली पसंद भी मानी जाती है। क्योकि एंट्री लेवल की अन्य सरकारी जॉबों में जितना वेतन मिलता है, उसके मुकाबले बैंक की जॉब में काफी वेतन मिलता है। किसी पीएसयू में एक बैंक पीओ का वेतन 4 लाख रुपये प्रति साल से शुरू होता है। साथ ही साथ सरकारी बैंकों में सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक ड्यूटी होती है।
बैंकिंग सेक्टर की जॉब की कैसे करें तयारी
आपको बता दें कि बैंक एग्जीक्यूटिव के पदों में सेलेक्शन दिलाने के उद्देश्य से Safalta की एक्सपर्ट फ़ैकल्टी टीम द्वारा 20 दिनों का एक बेहद खास कोर्स को डिजाइन किया गया है जिसे इन करने के बाद युवाओं का बैंक में नौकरी का सपना सच हो सकता है।