1. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उधम कौन सा है?
(A). भारतीय रेलवे
(B). भारतीय वाणिज्य बैंकिंग तंत्र
(C). भारतीय विद्युत क्षेत्र
(D). भारतीय दूरसंचार तंत्र
2. बजट घाटा का अर्थ है -
(A). राजस्व प्राप्तियों के ऊपर कुल खर्च जिसमे ऋण भी शामिल हो।
(B). राजस्व प्राप्तियों एवं राजस्व खर्च का अंतर
(C). वित्तीय घाटे में से ब्याज भूगतान घटाने पर
(D). कुल प्राप्तियों एवं कुल खर्च में अंतर
3. निम्नलिखित में से कौन सा प्रत्यक्ष कर है?
(A). अनुषंगी लाभ कर
(B). ब्याज कर
(C). प्रतिभूति लेन देन कर
(D). उपर्युक्त सभी
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
4. भारत में तंबाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?
(A). गुजरात (B). आंध्र प्रदेश
(C). कर्नाटक (D). मध्यप्रदेश
5. इंद्रधनुषिया क्रांति का संबंध है-
(A). हरित क्रांति (B).श्वेत क्रांति
(C). नीली क्रांति (D).ये सभी
6. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं का अंतिम रूप से अनुमोदन करता है–
(A). नीति आयोग
(B). राष्ट्रपति
(C). राष्ट्रीय विकास परिषद
(D). संसद
7. सरकार ने देश में बीमा व्यवसाय के नियमन के लिए किस संस्था का गठन किया है?
(A). सेबी
(B). बीमा नियमन एवं प्राधिकरण
(C). बीमा विकास निगम
(D). उपर्युक्त तीनों का
Safalta App पर फ्री मॉक-टेस्ट Join Now के साथ किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें।
8. किसी वस्तु पर उत्पाद शुल्क किसके संदर्भ में देय होता है?
(A). उत्पादन के संदर्भ में
(B). उत्पादन और बिक्री के संदर्भ में
(C). उत्पादन और परिवहन के संदर्भ में
(D). उत्पादन, परिवहन, और बिक्री के संदर्भ में
9. अर्थ तंत्र में ज्ञान, तकनीकी कुशलता शिक्षा आदि को क्या माना जाता है?
(A). सामाजिक बंधी पूंजी
(B). मानव पूंजी
(C). मूर्त भौतिक पूंजी
(D). कार्यशील पूंजी
10. भारत में “ गरीबी हटाओ” का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत दिया गया था?
(A). पांचवी (B). छठवीं
(C). सातवीं (D). नौवीं
उत्तरमाला (Answersheet)
1.(A). 2.(D). 3.(D). 4.(B). 5.(D).
6.(C). 7.(B). 8.(A). 9.(B). 10.(B)