India's Most Affordable Colleges : जानिये कौन-कौन से हैं देश के सबसे कम फीस वाले कॉलेज

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Thu, 07 Jul 2022 10:36 AM IST

Highlights

हम आपके लिए कुछ ऐसे कॉलेजों की सूची लेकर आए हैं जो देश के सबसे कम फीस वाले कॉलेजों की लिस्ट में शामिल हैं. देश भर के इन संस्थानों को इनटेक क्वालिटी, एकेडमिक और रिसर्च क्वालिटी, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, गवर्नेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट जैसे कई स्टैंडर्ड्स पर परखने के बाद जारी किया गया है. तो आइए देखते हैं

Source: Safalta

हाल के दिनों में भारत में स्कूल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेना जहाँ बेहद खर्चीला हो चुका है, वहीँ आज के दौर में अधिकतर माता पिता की जेबें हल्की साबित हो रही हैं. कारण कि महामारी की वजह से अधिकतर जेबों पर अनावश्यक जोर तो पड़ा हीं है. ऐसे में जिन अभिभावकों की सैलरी पहले से हीं कम थी या जिनके जॉब्स महामारी काल की भेंट चढ़ गए उनकी चिंताओं का अनुमान लगाया जा सकता है. एक लम्बे अंतराल के बाद जब जिंदगी धीरे धीरे फिर से ढर्रे पर आने लगी है तो अपने साथ नई नई चिंताएँ भी लेकर आ गयी है. इन्हीं चिंताओं में एक प्रमुख चिंता है स्कूल पास बच्चों के कॉलेजों में एडमिशन को लेकर. बोर्ड्स के रिजल्ट्स के बाद बच्चे और उनके अभिभावक आगे की पढाई के लिए कॉलेजों की तलाश कर रहे हैं. जाहिर है कि इनमें कई ऐसे बच्चे और अभिभावक हैं जो मँहगे कॉलेजों को अफोर्ड नहीं कर सकते तो इन्हें ऐसे कॉलेजों की तलाश है जो अच्छी शिक्षा के साथ साथ उनके बजट के अनुकूल शुल्क पर डिग्री प्रदान करते हों. अगर आप भी ऐसे अभिभावकों में शामिल हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कॉलेजों की सूची लेकर आए हैं जो देश के सबसे कम फीस वाले कॉलेजों की लिस्ट में शामिल हैं. बताते चलें कि इंडिया टुडे पत्रिका में प्रकाशित यह लिस्ट इंडिया टुडे और एमडीआरए के संयुक्त सर्वे के आधार पर तैयार किया गया है. देश भर के इन संस्थानों को इनटेक क्वालिटी, एकेडमिक और रिसर्च क्वालिटी, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, गवर्नेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट जैसे कई स्टैंडर्ड्स पर परखने के बाद जारी किया गया है. तो आइए देखते हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / Advance GK Ebook-Free Download
 
Attempt Free Mock Test - Click here
Attempt Free General Awareness Topic Tests - Click here
Attempt Free Quantitative Aptitude Topic Tests - Click here
Attempt Free Reasoning Topic Tests - Click here
Attempt Free General English Topic Tests - Click here
Attempt Free Current Affair Topic Tests - Click here
 
कॉलेज का नाम कॉलेज की फीस कॉलेज का रैंक
गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज, सेलम, तमिलनाडु 5675  10
विमला कॉलेज, त्रिशूर 5625  9
सेंट जेविअर्स कॉलेज फॉर वीमेन, अलुआ, अर्नाकुलम  5571  8
धेमाजी गर्ल्स कॉलेज, धेमाजी असम  5360  7
बेथून कॉलेज, कोलकाता 5,100  6
ऑल सेंट्स कॉलेज, तिरुवनंतपुरम 4455  5
सोनोपन्त दांडेकर शिक्षण मण्डली एस.डी.आर्ट वीएस आप्टे कॉमर्स एंड एमएच मेहता साइंस कॉलेज पालघर   3,725 4
श्री जीवीजी विशालाक्षी कॉलेज फॉर वीमेन उडुमलपेट, तमिलनाडु   3645  3
एपीसी महालक्ष्मी कॉलेज फॉर वीमेन थुतुकुडी    3459 2
रानी अन्ना गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन, तिरुनेलवेली, तमिलनाडु 3200 1
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें