SSC CGL 2022, क्या सीजीएल भर्ती में भी होती है नेगेटिव मार्किंग? जाने यहां

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 28 Sep 2022 11:00 PM IST

Source: safalta

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा केंद्रीय विभागों में 20,000 से अधिक ग्रुप सी और ग्रुप बी पदों को भरने के लिए एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अभ्यार्थी जिन्होंने भारत के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास की हुई है वह एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 8 अक्टूबर तक अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। ऐसे तो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर साल सीजीएल भर्ती आयोजित करवाई जाती है लेकिन इस बार रिकॉर्ड तोड़ पदों पर भर्ती करवाई जाएगी। आवेदन करते समय सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100 देने होंगे इसके अलावा अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। इस साल होने वाली एसएससी सीजीएल भर्ती में कई प्रकार के बदलाव किए गए हैं जैसे कि इस साल से एसएससी सीजीएल भर्ती में केवल tier1 और tier-2 परीक्षा का ही आयोजन करवाया जाएगा। चलिए जानते हैं एसएससी सीजीएल भर्ती में नेगेटिव मार्किंग होती है कि नहीं।  एसएससी सीजीएल की बेहतर ढंग से तैयारी करने के लिए आज ही ज्वाइन करें SSC CGL (Tier-1 & Tier 2) पराक्रम बैच- Join Now
September Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
SSC CGL Exam Free E-Book-  Download Now
एसएससी सीजीएल भर्ती में इस साल से दो परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा tier1 और tier 2 परीक्षा। tier-2 परीक्षाओं को आयोग ने कई मॉड्यूल में बांटा है पदों के अनुसार। सिलेबस में हुए सभी प्रकार के बदलाव को जानने के लिए एसएससी सीजीएल सिलेबस जरूर पढ़ें। इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली हर प्रतियोगी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू की जाती है। tier1 परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर छात्र को 2 अंक दिया जाता है। तो वहीं दूसरी तरफ अगर छात्र 2 प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो उनका परीक्षा में 1 अंक काटा जाएगा।

छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि एसएससी सीजीएल भर्ती में लागू होने वाली नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए छात्रों को यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता है तो वह उसका उत्तर ना दे क्योंकि प्रश्न का उत्तर ना देने पर नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं होती है। सीजीएल परीक्षा में पूछे गए सभी टॉपिक कि अच्छे से तैयारी करने के लिए छात्रों को रोजाना मॉक टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए इसे आपको परीक्षा की तैयारी में हो रही गलतियों के बारे में पता लगेगा।

सीजीएल परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड, आयु, राष्ट्रीयता, योग्यता इत्यादि यहां देखें
एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट - Click Here
 
Attempt Free Mock Test - Click here
Attempt Free Daily General Awareness - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning - Click here
Attempt Free Daily General English - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here