UPSSSC PET Result 2021: 99.72 परसेंटाइल स्कोर करने वाले आशुतोष से जानें स्ट्रेटेजी

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 30 Oct 2021 05:17 PM IST

Source: Safalta.com

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC) प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन करता है। इस वर्ष यह परीक्षा 25 अगस्त को प्रदेश में 2254 एग्जाम सेंटरों पर कराई गई थी। इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्र यूपी लेखपाल, एक्स-रे टेक्नीशियन, कनिष्ठ सहायक और अन्य समूह बी और सी पदों के लिए 20994 रिक्तियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मेन्स परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे। आयोग ने 27 अक्टूबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर PET रिजल्ट 2021 को जारी किया था। इस परीक्षा में आशुतोष ने 99. 72 परसेंटाइल स्कोर कर अपनी प्रतिभा झंडा बुलंद कर दिया और जिसका श्रेय उन्होंने सफलता टीम को दिया है। अगर आप भी अपने आने वाले परीक्षाओं में अपना और अपने परिवार का नाम ऊँचा करने चाहते हैं तो आज ही सफलता के FREE Online Classes- JOIN NOW को ज्वाइन करें।
किसी भी UPSSSC भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार होती हैः 
  • पीईटी लिखित परीक्षा में न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक प्राप्त करना
  • संबंधित पद की मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार/कौशल परीक्षा (यदि लागू हो)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

आशुतोष शुक्ला जिन्होंने सफलता क्लासेस की मदद से 99.72 परसेंटाइल स्कोर किया 

आशुतोष शुक्ला उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ PET परीक्षा में 99.72 परसेंटाइल स्कोर को प्राप्त करें। चलिए जानते हैं आशुतोष शुक्ला ने परीक्षा में सफल होने के बाद परीक्षा की तैयारी के लिए क्या स्ट्रेटजी बताई है।

सफलता परिवार के साथ जब से मैं जुड़ा हमारे पढ़ने के तरीकों में बदलाव आया और सर के मोटिवेशन से पढ़ाई में लगे रहे ।  करंट अफेयर के काफी प्रश्न हमारे क्लास में ही मिल जाते थे  जिसने हम ेकाफी उत्साहित किया पढ़ाई के दौरान । परीक्षा में आने वाली समस्याओं का तुरंत समाधान मॉक टेस्ट हल करने के तरीके ने हमारे परफॉर्मेंस में सुधार किया। धन्यवाद सफलता परिवार जो हमारी सफलता में साथ बने रहे - आशुतोष शुक्ला

 

आप कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।