UPTET EXAM 2021: क्या इस साल नहीं होगी यूपीटीईटी परीक्षा, जाने क्या है लेटेस्ट अपडेट

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 07 Dec 2021 12:48 PM IST

Source: Safalta

यूपीटीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा है, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 को पेपर लीक मामले के कारण 28 नवंबर को रद्द कर दिया गया था।  28 नवंबर को बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने जानकारी दी कि यूपी सरकार एक महीने के भीतर यानी दिसंबर 2021 में दोबारा परीक्षा आयोजित करेगी। 10 दिन का समय बीत चुका है और छात्र परीक्षा की नई तिथि को लेकर परेशान है क्योंकि आयोग ने अभी तक परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान नहीं किया है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो सफलता डॉट कॉम के द्वारा चलाए जा रहे FREE UPTET Course की भी मदद ले सकते हैं।  

क्यों इस साल यूपीटीईटी परीक्षा होना है मुश्किल

यूपीटीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा है इस परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, तो वहीं दूसरी तरफ सीबीएससी द्वारा कराए जाने वाले शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित करवाई जानी है। सीटेट परीक्षा में पूरे देश भर से अभ्यार्थी हिस्सा लेंगे। यूपीटीईटी परीक्षा में आवेदन करने वाले ऐसे भी छात्र हैं जिन्होंने सीटेट परीक्षा के लिए भी आवेदन किया था और वह भी 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक होने वाली परीक्षा में हिस्सा लेंगे,  ऐसे में यूपीटीईटी परीक्षा 16 दिसंबर के बाद आयोजित करवाई जाती है तो कई छात्रों की परीक्षा तिथि क्लैश कर सकती है। 16 दिसंबर से पहले यूपीटीईटी परीक्षा करवाई जानी अब असंभव सी है इसीलिए यह उम्मीद लगाई जा रही है की यूपीटीईटी परीक्षा 13 जनवरी के बाद ही आयोजित होगी। 


कब होगी यूपी टीईटी परीक्षा
 

कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि UPTET परीक्षा को 26 दिसंबर 2021 को पुनर्निर्धारित किया जा सकता है, हालांकि, इसके बारे में कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।  यूपीटीईटी परीक्षा रद्द होने के बाद अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कार्यभार संभाला है उन्होंने कहा है कि पेपर लीक मामले को परखने के बाद ही नए सिरे से प्लानिंग करेंगे और उसी हिसाब से एक्शन लिए जाएंगे। 

नई एजेंसी कंडक्ट कराएगी परीक्षा

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपीटीईटी परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र की प्रिंटिंग के लिए नई एजेंसी का चयन होगा, इसीलिए एग्जाम कंडक्ट करवाने में समय लग सकता है। 

क्या है आधिकारिक अपडेट

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा है कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नए प्रश्न पत्र का चयन और अन्य काम अभी बाकी है ऐसे में थोड़ा समय लग सकता है।

UPTET Exam 2021 कर लीजिए इस तरह के प्रश्नों की तैयारी CTET Exam 2021 Important Information
CTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल CTET Cut off 2021

अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी
अगर आप भी यूपी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाने वाली टीईटी की घर बैठे बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो  आप सभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं।