UPSC Final Result 2022: मिलिये इन 3 असाधारण महिला से जिन्होंने टॉप किया है यूपीएससी परीक्षा

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 30 May 2022 08:15 PM IST

Source: safalta.com

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने 2021 में हुई यूपीएससी आईएएस परीक्षा के रिजल्ट 30 मई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने 2021 में यूपीएससी परीक्षा दी थी और अप्रैल 2022 में यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल हुए थे वह अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपीएससी रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि यूपीएससी ने फाइनल रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में जारी किया है। यूपीएससी आईएएस के रिजल्ट में इस साल महिला अभ्यर्थियों का दबदबा देखने को मिला है जहां पर टॉप 3 यूपीएससी टॉपर महिला अभ्यर्थी है। यूपीएससी हर साल आईएएस परीक्षा का आयोजन देश भर में करवाता है जहां पर देशभर से लाखों अभ्यार्थी आईएएस बनने का सपना देखते हुए इस परीक्षा में शामिल होते हैं।
यूपीएससी में वर्ष 2021 की परीक्षा के इंटरव्यू को 5 अप्रैल से 26 मई के बीच आयोजित करवाया था। चलिए जानते हैं कि उन्होंने किया है इस साल यूपीएससी परीक्षा में टॉप और कौन है वह 3 टॉपर लड़कियां। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

UPSC फाइनल रिजल्ट 2021: कैसे चेक करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर लॉग ऑन करें
  • होमपेज पर, "यूपीएससी सिविल सेवा परिणाम 2021 - अंतिम परिणाम" पर क्लिक करें।
  • चयनित उम्मीदवारों के विवरण के साथ एक पीडीएफ फाइल प्रदर्शित की जाएगी
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें
Quicker Tricky Reasoning E-Book- Download Now
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
 

यूपीएससी परीक्षा को टॉप करने वाली लड़कियां

यूपीएससी के ऑफिशियल रिजल्ट के मुताबिक इस साल यूपीएससी परीक्षा को टॉप करने वाली प्रमुख चार लड़कियां है, रैंक 1 यूपी की रहने वाली श्रुति शर्मा को मिला है तो वही रैंक 2 अंकिता अग्रवाल कि आई है। इस साल तीसरी रैंक दामिनी सिंगला ने हासिल किया है। यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सफलता की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं। 
 
रैंक उम्मीदवार का नाम
1 श्रुति शर्मा
2 अंकिता अग्रवाल
3 गामिनी सिंगला
4 ऐश्वर्या वर्मा
5 उत्कर्ष द्विवेदी
6 यक्ष चौधरी
7 सम्यक एस जैन
8 इशिता राठी
9 प्रीतम कुमार
10 हरकीरत सिंह रंधावा