Men's Test All-Rounder Rankings: देखिए आईसीसी टेस्ट ऑल राउंडर रैंकिंग हिंदी में

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 10 Mar 2022 03:15 PM IST

Source: Safalta

आईसीसी द्वारा मेंस टेस्ट ऑल राउंडर रैंकिंग जारी की जाती है। आईसीसी, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल है जो सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों को करवाती है। समय-समय पर आईसीसी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग जारी करती है जिसमें से एक होता है आईसीसी मैंस टेस्ट ऑल राउंडर रैंकिंग। मौजूदा वक्त में टॉप 10 टेस्ट मैच ऑलराउंडर की सूची में दो भारतीय खिलाड़ी है। रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट मैच ऑल राउंडर रैंकिंग में पहले नंबर पर है। हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने मैन ऑफ द मैच खिताब जीता था इस मैच में उन्होंने 175 नाबाद रन की पारी खेली थी और साथ ही 9 विकेट भी अपने नाम किए थे। जिसके बाद उन उनके टेस्ट ऑल राउंडर रैंकिंग में सुधार आया और वह पहले नंबर पर पहुंच गए। Men's Test All-Rounder Ranking में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर है तो वहीं तीसरे नंबर पर भारत के रविचंद्रन अश्विन है। चलिए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के टॉप 20 ऑलराउंडर कौन से खिलाड़ी है। Sports E Book For All Exams Hindi Edition- Download now

Men's Test All-Rounder Ranking

रैंकिंग खिलाड़ी टीम रेटिंग करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग
1 रवींद्र जडेजा  इंडिया 406 438 बनाम श्रीलंका, 07/08/2017
2 जेसन होल्डर  वेस्टइंडीज 382 485 बनाम इंग्लैंड, 12/07/2020
3 रविचंद्रन अश्विन  इंडिया 347 492 बनाम इंग्लैंड, 29/11/2016
4 शाकिब अल हसन  बांग्लादेश  324 489 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 30/08/2017
5 बेन स्टोक्स  इंग्लैंड 287 497 बनाम वेस्ट इंडीज, 20/07/2020
6 मिशेल स्टार्क  ऑस्ट्रेलिया 284 346 बनाम भारत, 25/02/2017
7 काइल जैमीसन  न्यूजीलैंड 274 325 बनाम भारत, 29/11/2021
8 कॉलिन डी ग्रैंडहोमे  न्यूजीलैंड 245 280 बनाम भारत, 03/03/2020
9 पैट कमिंस  ऑस्ट्रेलिया 243 339 बनाम इंग्लैंड, 18/08/2019
10 क्रिस वोक्स  इंग्लैंड 232 273 बनाम पाकिस्तान, 08/08/2020
1 1 जो रूट  इंग्लैंड 200 225 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 20/12/2021
12 नील वैगनर  न्यूजीलैंड 195 196 बनाम इंग्लैंड, 06/06/2021
13 कगिसो रबाडा  साउथ अफ्रीका  192 225 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 26/03/2018
14 अक्षर पटेल  इंडिया 191 207 बनाम न्यूजीलैंड, 07/12/2021
15 मेहदी हसन  बांग्लादेश  186 213 बनाम वेस्ट इंडीज, 02/12/2018
16 रोस्टन चेस  वेस्टइंडीज 173 264 बनाम इंग्लैंड, 20/07/2020
17 टिम साउथी  न्यूजीलैंड 172 238 बनाम वेस्ट इंडीज, 12/06/2014
18 सिकंदर रज़ा  जिंबाब्वे 164 175 बनाम अफगानिस्तान, 14/03/2021
19 शार्दुल ठाकुर  इंडिया 161 179 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 07/01/2022
20 केमार रोच  वेस्टइंडीज 161 184 बनाम भारत, 02/09/2019

Last Updated - 10. March 2022
 
अंतर्राष्ट्रीय T-20 मैच में सबसे तेज शतक ICC T20 World Cup Schedule 2021 टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल ICC T20 क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची