Ministry of Defence DGQA Recruitment 2022: एमटीएस के पदों के लिए, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Wed, 08 Jun 2022 02:00 PM IST

Source: Safalta

मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स (रक्षा मंत्रालय) डीजीक्यूए भर्ती 2022 - डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स प्रोडक्शन (डीजीक्यूए), चीफ क्वालिटी एश्योरेंस इस्टैब्लिशमेंट (नौसेना), मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स (एमओडी) ने ग्रुप सी, नॉन गजेटेड (गैर-राजपत्रित), मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की भर्ती के लिए एक नोटिस जारी किया है. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार अपने आवेदन पंजीकृत या स्पीड पोस्ट के द्वारा जमा करा सकते हैं.  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
Indian States & Union Territories E book- Download Now


डीजीक्यूए एमटीएस अधिसूचना 04 जून 2022 से 10 जून 2022 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित की गई है. इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को दो साल के लिए प्रोबेशन (परिवीक्षा) पर रखा जाएगा. वे भारत भर में कहीं भी सर्विस करने के लिए उत्तरदायी हो सकते हैं. हालाँकि, पोस्टिंग का प्रारंभिक स्थान CQAE (नौसेना), DGQA, टेक्निकल काम्प्लेक्स, मनोविकास नगर, सिकंदराबाद, स्टेट तेलंगाना - 50009 में होने की संभावना है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संगठन की वेबसाइट www.dgqadefence.gov.in/recruitment पर जाकर देख सकते हैं.
 
मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स डीजीक्यूए एमटीएस अधिसूचना 2022 विवरण -
विज्ञापन संख्या - 2381/एमटीएस/2021-22/सिकंदराबाद
 
मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स डीजीक्यूए एमटीएस 2022 रिक्ति विवरण -
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)
  • एसटी - 1 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 1 पद
 
मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स डीजीक्यूए एमटीएस 2022 वेतन -
लेवल 1
18000/-रूपए - 56900/-रूपए.
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

 
मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स डीजीक्यूए एमटीएस 2022 पात्रता मानदंड -
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए.
 
मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स डीजीक्यूए एमटीएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें ?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन आवेदन करना होगा और अपने आवेदन को स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से भेजना होगा.
 
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- CUET , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।