MPHC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के 708 पदों पर भर्ती की आखिरी तारिख आज, यह सुनहरा मौका हाथ से ना जाने दे

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Sun, 28 Nov 2021 01:19 PM IST

Source: Tamilanjobs

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्रुप D के 708 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज यानि 28 नवंबर 2021 को अंतिम तिथि है। MP हाई कोर्ट ग्रुप D की भर्ती के लिए 708 पदों पर नोटिफिकेशन ज़ारी किया गया था जिनका आवेदन 13 नवंबर 2021 से शुरू हुआ था।
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि ख़तम होने से पहले यानि आज की तारिख तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है|  इस भर्ती के अंतर्गत मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी जिसमे गार्डनर, स्वीपर, चालक, माली आदि के पद शामिल हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

 इन पदों की भर्ती के लिए उमीदवारो के लिए 30 अंक का एक इंटरव्यू आयोजित किया जायेगा जिसके आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा| इन पदों पर भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 217/- आवेदन शुल्क जमा करना होगा और आरछित वर्ग के उम्मीदवारों को 116 रुपये का भुगतान करना होगा| 

आयु सीमा 
एमपी हाई कोर्ट ग्रुप D रिक्रूटमेंट के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गयी है जिसकी गड़ना 1 जनवरी 2021 के अनुसार की जाएगी| अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमो के अनुसार छूट दी जाएगी, एमपी से बाहर के सभी अभ्यर्थियों की केटेगरी सामान्य वर्ग की मानी जाएगी| 

रिक्ति विवरण 
कुल पद - 708 

ड्राइवर - 69 पद 
General - 36 
OBC - 08 
SC - 08 
ST - 17 

पेओन/ वॉचमन/ वाटरमैन - 475 पद 
General - 223 
OBC - 72 
SC - 60 
ST - 120 

गार्डनर - 51 पद 
General - 19 
OBC - 05 
SC - 01 
ST - 16 

स्वीपर - 113 पद 
General - 23  
OBC - 13 
SC - 50 
ST - 27 

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन्स - एमपी हाई कोर्ट ग्रुप D के रिक्रूटमेंट के लिए सभी पदों की शैक्षिक योग्यता 8वीं पास राखी गयी है, और ड्राइवर पद के लिए योग्यता 10वीं पास रखी गयी है| 

कैसे करे आवेदन?
1. आवेदन करने के लिए MPHC की ऑफिसियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर रिक्रूटमेंट पोर्टल को क्लिक करें| 
3. MP हाई कोर्ट ग्रुप D रिक्रूटमेंट 2021 पर क्लिक करें| 
4. अपने आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें| 
5. सभी जरूरी जानकारी भरकर आवेदन पत्र को पूरा करें।
6. फॉर्म को पूर्ण रूप से भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें| 
 
गोवा बिजली विभाग भर्ती 2021 भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में निकली भर्ती
OPSC भर्ती 2021 CRPF Recruitment 2021

सफलता के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें? 
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।