NABARD Recruitment 2022, असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर नौकरी करने का मौका, यहाँ देखे पात्रता मानदंड

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 20 Jul 2022 10:53 AM IST

Source: safalta

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने असिस्टेंट मैनेजर पदो को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब छात्र जो असिस्टेंट मैनेजर भर्ती में शामिल होना चाहते है वो 07 अगस्त तक ऑफिसियल वेबसाइट के मध्यम से अवेदान कर  सकते है। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट इस भती जरिये अस्सिटेंट मैनेजर के 170  पदों को भरने जा रहा है अगर आप भी सरकारी बैंक में नौकरी करना की इक्छा रखते है तोह यह आप के सुन्हेरा मिका है। नाबार्ड ग्रेड A पात्रता मानदंड परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले जानने के लिए आवश्यक कदम है, क्योकि बिना एलिगिब्लिटी क्राइटेरिया को पूरा किये आप नाबार्ड ग्रेड A परीक्षा नही दे पाएगे। नाबार्ड ग्रेड A पात्रता मानदंड के मानदंड नाबार्ड के आधिकारिक अधिकारियों द्वारा निर्धारित किए जाते हैं, जिसको आवेदन करने वाले स्टूडेंट को पूरा करना होता है।
तोह चलिए जानते है क्या है नाबार्ड ग्रेड A पात्रता मानदंड हिंदी में विस्तार से यहाँ। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
Indian States & Union Territories E book- Download Now

Table of Content 

 

नाबार्ड ग्रेड A पात्रता मानदंड (NABARD Grade A Eligibility Criteria)

आयु सीमा मानदंड-

नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर के पदों पे होने वाली भर्ती के लिए आवेदन करने वाली स्टूडेंट की ऐज 21 से 30 के बिच होनी जरुरी है तभी वेह आवेदन के पात्र होगा। भारत सरकार के नियम के अनुसार अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है जैसे कि अन्य पिछड़ा वर्ग के डिग्री के विद्यार्थी को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है। इसके अलावा अनुसूचित जन जाति और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। 

नाबार्ड ग्रेड A के लिए इम्पोर्टेन्ट दिन

  इम्पोर्टेन्ट डेट्स
नाबार्ड ग्रेड ए अधिसूचना जारी होने का दिन 2022 12 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का दिन  18 जुलाई 2022
नाबार्ड ग्रेड ए के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन 07 अगस्त 2022
नाबार्ड ग्रेड ए प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जल्द सूचित किया जाना
नाबार्ड ग्रेड ए परीक्षा तिथि (आरडीबीएस / राजभाषा) जल्द सूचित किया जाना
नाबार्ड ग्रेड ए मेन्स एडमिट कार्ड  जल्द सूचित किया जाना
नाबार्ड ग्रेड ए मेन्स परीक्षा तिथि जल्द सूचित किया जाना
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

शैक्षणिक योग्यता भर्ती के लिए

नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर होने वाली भर्ती में विभागों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग विभाग द्वारा तय की गई है। 

सामान्य- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
कृषि- छात्र के पास एग्रीकल्चर विषय में ग्रेजुएशन होनी चाहिए 60 फ़ीसदी अंकों के साथ
कृषि इंजीनियरिंग- छात्र के पास बी टेक एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए 60 फ़ीसदी अंकों के साथ तभी वह भर्ती के लिए पात्र होगा, डिग्री भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना जरूरी है। 
पशुपालन- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान / पशुपालन में ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूनतम 60% अंकों के साथ। 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

नाबार्ड ग्रेड ए के लिए कौन पात्र हैं?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

क्या ग्रेजुएट्स नाबार्ड ग्रेड ए के लिए आवेदन कर सकते हैं?

नाबार्ड ग्रेड ए के लिए पात्र होने के लिए, आपके ग्रेजुएशन में 60% अंक (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी के] लिए 55%) होने चाहिए।

नाबार्ड भर्ती के लिए क्या होगी आयु सीमा मानदंड?

नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर के पदों पे होने वाली भर्ती के लिए आवेदन करने वाली स्टूडेंट की ऐज 21 से 30 के बिच होनी जरुरी है तभी वेह आवेदन के पात्र होगा।