NDA Exam 2022: परीक्षा में रह गया है 1 महीने का समय, इन 30 दिनों में करें परीक्षा की इस तरह सटीक तैयारी

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 07 Mar 2022 10:11 PM IST

Source: Safalta

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक एनडीए परीक्षा का आयोजन साल में दो बार करता है। इस साल की पहली एनडीए परीक्षा 10 अप्रैल को देशभर में आयोजित करवाई जाएगी। हर बार एनडीए परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं जिनका सिर्फ एक मकसद होता है किसी तरह एनडीए परीक्षा अच्छे से पास करना और भारतीय सशस्त्र बलों में ऑफिसर रैंक पर कार्य करना। जहां यह सपना खिलाफ अभ्यार्थी देखते हैं लेकिन पूरा बस कुछ ही अभ्यर्थियों का हो पाता है। वर्ष 2021 नवंबर माह में हुई एनडीए परीक्षा में लाखों और अभ्यार्थी जुड़ गए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने एनडीए परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों को शामिल होने अनुमति दे दी थी। नवंबर 2021 में हुई एनडीए परीक्षा में 100000 से अधिक महिला अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुई थी। जिन अभ्यर्थियों ने 10 मार्च को होने वाली एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन किया है उनको बता दे कि अब उनके पास मात्र 1 महीने का समय रह गया है इस परीक्षा की तैयारी के लिए। यदि आप इन 30 दिनों में अपनी परीक्षा की सटीक तरीके से तैयारी करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िएगा क्योंकि इस लेख में हमने आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा करी है जिससे आप अपनी परीक्षा की तैयारी और भी अच्छे ढंग से कर सकते हैं। यदि आप एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे एनडीए प्रैक्टिस बैच 2022 की मदद ले सकते हैं- Click here for more information .   

1 महीने में कैसे करें एनडीए परीक्षा की अच्छी तैयारी

एनडीए परीक्षा में अब बहुत कम समय बाकी रह गया है ऐसे में छात्र अब अपना एक भी मिनट का समय बर्बाद नहीं कर सकते हैं। एनडीए परीक्षा में कुल 6 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए छात्रों को इन सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त करना बहुत जरूरी होता है। हमने एनडीए परीक्षा को क्रैक करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तैयारी टिप्स और ट्रिक्स का उल्लेख आपके लिए नीचे किया है:

परीक्षा केंद्र रणनीति को स्मार्ट ढंग से तैयार करें- 

सबसे पहले अपने पूरे सिलेबस को अच्छे से पढ़े और उन टॉपिक स्कोर हाइलाइट करें जिन को समझने में आपको दिक्कत हो रही है। तैयारी शुरू करने के समय किसी भी कठिन टॉपिक को नाले सबसे पहले आसान टॉपिक को पढ़ें। क्योंकि सबसे पहले बेसिक कांसेप्ट को क्लियर करना जरूरी होता है।  

यूपीएससी एनडीए सिलेबस 2022

मॉक टेस्ट का अभ्यास करें

मॉक टेस्ट का अभ्यास करना छात्रों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी साबित होता है क्योंकि मॉक टेस्ट के जरिए छात्र अपनी गलतियों का पता लगा सकता है जो वह परीक्षा के समय कर सकता है। परीक्षा के लिए समय निर्धारित होता है और उसी समय में छात्रों को सभी प्रश्न के उत्तर देने होते हैं इसलिए मॉक टेस्ट आपका टाइम मैनेजमेंट में भी बहुत मदद करता है।

NDA मॉक टेस्ट 2022Join now
 

सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी विषय पर ध्यान दें -

एनडीए परीक्षा को पास करने के लिए अंग्रेजी विषय में अच्छे अंकों के साथ पास होना जरूरी है। एनडीए परीक्षा में अंग्रेजी लिखित और मौखिक दोनों ही रूप में अभ्यर्थियों की पर की जाती है। क्योंकि इंटरव्यू के टाइम आपकी अंग्रेजी इंटरव्यूअर पर अच्छा प्रभाव डाल सकती है। 

जनरल अवेयरनेस विषय की तैयारी करना छात्रों के लिए सबसे कठिन होता है क्योंकि इस विषय में कहीं से भी प्रश्न पूछा जा सकता है तो छात्र इस विषय की अच्छे से तैयारी करने के लिए समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, पत्रिकाओं को पढ़कर अपने जीके हिस्से को मजबूत कर सकते हैं। 
 

NDA GK E-Book- Download Now NDA-NA Chapterwise E-Book Set-DownLoad Now
NDA Free E-Book- Download Now NDA Mathematics Complete Study Material- Download Now


पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर पर ध्यान दें - 

छात्रों को परीक्षा की तैयारी के समय पिछले वर्ष हुई परीक्षाओं के प्रश्नपत्र को भी देखना चाहिए।

क्योंकि इससे छात्र एक समझ पैदा कर सकता है कि परीक्षा की प्रवृत्ति क्या होती है और किस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं।