NHM UP Recruitment 2021-22: एनएचएम यूपी में शुरू हुई 2900 पदों पर भर्तियां, जाने यहां पूरी जानकारी

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Tue, 21 Dec 2021 04:29 PM IST

Highlights

सार 
 इस जारी नोटिस के अनुसार एनएचएम यूपी ने 2,900 पदों पर लैब तकनीशियन, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक(एसटीएस), वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक (एसटीएलएस) समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2022 तक सुबह 11 बजे तक। 

Source: Safalta

विस्तार 
स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश (एनएचएम यूपी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है।
इस जारी नोटिस के अनुसार एनएचएम यूपी ने 2,900 पदों पर लैब तकनीशियन, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक(एसटीएस), वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक (एसटीएलएस) समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। आपको बता दें इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्त्रिया 18 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती होना चाहते है, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in की मदद से 7 जनवरी, 2022 तक सुबह 11 बजे तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है आवेदन केन से पहले आवेदन पत्र को अच्छी तरह से अधिसूचना में पढ़कर ले। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now. 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश भर्ती 2021-22 : महत्पूर्ण तिथियां 
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 18 दिसंबर 2021 
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 7 जनवरी 2021 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश भर्ती 2021-22 : पदों का विवरण 
* लैब तकनीशियन - 2080
* एलटी आईआरएल/सी एंड डीएसटी - 05
* एलटी+सीबीएनएएटी एलटी - 171
* सीनियर एलटी ईक्यूए - 48
* लैब तकनीशियन (यूसीएचसी और यूपीएचसी) - 181
*वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक - 293
* एसटीएलएस - 202
* कुल पदों की संख्या - 2980  

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश भर्ती 2021-22 : शैक्षणिक योग्यता 
लैब टेक्निशियन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए और एमएलटी में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं सीनियर के लिए ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन में पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता के बारे में आवश्यक जानकारी की जांच कर सकते हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश भर्ती 2021-22 : आयु सीमा 
आयु रेखा की बात करें यतो इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित कि गई है। जबकि, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु रेखा से जुडी समस्त पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते है। 
 
 IARI Technician Recruitment 2021   Indian Coast Guard Recruitment 2021
Odisha Police Recruitment 2021  MPPSC Recruitment 2021

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश भर्ती 2021-22 : चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।  जिसमें कुल 100 अंकों के दो खंड होंगे। सेक्शन- I (80 मार्क्स) में प्रोफेशनल नॉलेज के सवाल होंगे और सेक्शन-2 (20 मार्क्स) में जनरल एप्टीट्यूड, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज के सवाल होंगे। उम्मीदवारों से कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

ऐसे करें आवेदन -
1. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के इन पदों पर आवेदन करने के लिए एनएचएम यूपी की आफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर जाकर, NHM UP Recruitment 2021-22 पर क्लिक करें।
3. यहां अप्लीकेशन फार्म में पूछे गए विवरण दर्ज करें
4. इसके बाद आपके पास एसएमएस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा।
5. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लागइन करें तथा अपने सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
6. इसके बाद अप्लीकेशन फार्म का दूसरा पार्ट भरने और के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
 

कैसे करें एसएससी की परीक्षाओं की तैयारी

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।