Source: Amar Ujala
इच्छुक अभ्यर्थियों को पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।पंजाब पुलिस SI भर्ती 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां :
●आधिकारिक अधिसूचना जारी करने की तिथि - टू बी एनाउंसड●आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 5 जुलाई
●आवेदन करने की अंतिम तिथि - टू बी एनाउंसड
●परीक्षा तिथि - 17 अगस्त से 31 अगस्त 2021
पंजाब पुलिस SI भर्ती 2021 में इन पदों पर निकलेंगी रिक्तियां :
चार पदों के लिए कुल 560 रिक्तियों की घोषणा की गई है। रिक्तियों का पद-वार वितरण इस प्रकार है:●इन्वेस्टिगेशन - 289 पद
●सशस्त्र पुलिस - 97 पद
●जिला - 87 पद
●खुफिया 87 पद
पंजाब पुलिस SI भर्ती 2021: आवेदन करने के लिए ये योग्यताएं है जरूरी :
पंजाब पुलिस SI भर्ती 2021 के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार है:●आयु सीमा :
अभ्यर्थियों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
●शैक्षणिक योग्यता :
सब इंस्पेक्टर (जिला पुलिस कैडर), सब इंस्पेक्टर (सशस्त्र पुलिस संवर्ग) सब इंस्पेक्टर (इन्वेस्टिगेशन कैडर) के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए.
इंटेलिजेंस ऑफिसर के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक, जैसा भी मामला हो, बशर्ते कि ऐसे उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) से सूचना प्रौद्योगिकी का '0' लेवल का प्रमाण पत्र भी हो (जिसे पहले डीओईएसीसी कहा जाता था), इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर साइंस, या कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. बीएससी, बीटेक, बीई में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री कंप्यूटर नेटवर्किंग विषय के तौर पर डिग्री होनी चाहिए.
इसके अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन बीसीए, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, बीसीए और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए.
पंजाब पुलिस SI भर्ती 2021: चयन प्रक्रिया
पंजाब पुलिस SI भर्ती 2021 के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों मे आयोजित होगी :●ऑनलाइन टेस्ट
●फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट
ऑनलाइन टेस्ट :
यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें दो पेपर होते हैं। प्रत्येक पेपर की अवधि दो घंटे की होती है और प्रत्येक पेपर में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को चार अंक दिए जाते हैं।
फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए ये योग्यताएं है जरूरी :
●हाइट :
पुरूष अभ्यर्थियों की हाइट 5 फिट 7 इंच तथा महिला अभ्यर्थियों की हाइट 5 फ़ीट 2 इंच होनी चाहिए।
●दौड़ :
पुरूष अभ्यर्थियों को 7 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी तो वही महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी।
●लॉन्ग जम्प :
पुरुष अभ्यर्थियों को 3.65 मीटर तथा महिला अभ्यर्थियों को 3 मीटर जम्प लगानी होगी।
●हाई जम्प :
पुरुष अभ्यर्थियों को 1.10 मीटर तथा महिला अभ्यर्थियों को 0.90 मीटर की जम्प लगानी होगी।
इंटेलिजेंस एंड इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर :
●हाइट :
पुरूष अभ्यर्थियों की हाइट कम से कम 5 फिट 5 इंच तथा महिला अभ्यर्थियों की हाइट कम से कम 5 फ़ीट 1 इंच होनी चाहिए।
●दौड़ :
पुरूष अभ्यर्थियों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी तो वही महिला अभ्यर्थियों को 4 मिनट में 400 मीटर की दौड़ लगानी होगी।
●लॉन्ग जम्प :
पुरुष अभ्यर्थियों को 9 फिट तथा महिला अभ्यर्थियों को 6 फिट जम्प लगानी होगी।
●हाई जम्प :
पुरुष अभ्यर्थियों को 6 फिट तथा महिला अभ्यर्थियों को 2.5 फिट की जम्प लगानी होगी।
पंजाब पुलिस एसआई भर्ती 2021: सिलेबस
पंजाब पुलिस SI परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 में जनरल अवेयरनेस , क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और न्यूमेरिकल स्किल्स तथा पंजाबी से प्रश्न पूछे जाते हैं। तो वहीं पेपर 2 में लॉजिकल एंड एनालिटिकल रिजजिंग डेटा इंटरप्रिटेशन , डिजिटल साक्षरता और जागरूकता तथा अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमें से प्रत्येक विषय के लिए सिलेबस इस प्रकार है:पेपर 1 :
●जनरल अवेयरनेस :
भारतीय संविधान और इसकी विशेषताएं
केंद्र और राज्य विधानमंडल
कार्यकारी और स्थानीय सरकारी संस्थान
न्यायिक संस्थान
भारत एवं पंजाब का इतिहास और संस्कृति
विज्ञान और तकनीक
भारतीय अर्थव्यवस्था
भूगोल और पर्यावरण
करेंट अफेयर्स
●क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एंड न्यूमेरिकल स्किल्स :
संख्याएं और उनके संबंध
सरलीकरण
दशमलव और भिन्न
अनुपात और समानुपात
प्रतिशत
औसत
लाभ और हानि
साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
समय और कार्य
क्षेत्रमिति
गति, समय और दूरी
समीकरण
●पंजाबी :
पंजाबी भाषा कौशल
गलती पहचानना
शब्दावली
रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन / पैसेज
अंग्रेजी से पंजाबी में अनुवाद
प्रेसिस स्किल्स
रिक्त स्थान भरें
पेपर 2 :
●लॉजिकल एंड एनालिटिकल रिजनिंग डेटा :
इंटरप्रेटेशन
कथन और निष्कर्ष
संख्या और अक्षर श्रृंखला
मिसिंग नंबर
पैटर्न कंपलीशन
आर्डर एंड रैंकिंग
दिशा और दूरियां
डेटा पर्याप्तता
पहेलि
वर्गीकरण और सादृश्य
कैलेंडर
रिलेशनशिप प्रॉब्लम
कोडिंग और डिकोडिंग
वर्बल रीजनिंग
नॉन - वर्बल रिजनिंग
लीगल रिजनिंग
डेटा इंटरप्रेटेशन
●डिजिटल साक्षरता और जागरूकता :
कंप्यूटर के बेसिक सिद्धांत
ऑपरेटिंग सिस्टम की बेसिक बातें
कंप्यूटर हार्डवेयर
एमएस ऑफिस
इंटरनेट और वर्ल्डवाइड वेब
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
वेब सर्च इंजन
वीओआईपी कम्युनिकेशन
मोबाइल फोन
इंस्टैंट मैसेनजिंग ऐप
डेटा एन्क्रिप्शन की बेसिक बातें
साइबर सुरक्षा की बेसिक बातें
●अंग्रेजी :
इंग्लिश लैंग्वेज स्किल
गलती पहचानना
शब्दावली
रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन / पैसेज
पंजाबी से अंग्रेजी में अनुवाद
सटीक कौशल
रिक्त स्थान भरें
पंजाब पुलिस SI भर्ती 2021: आवेदन कैसे करें
पंजाब पुलिस SI भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थी इन चरणों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं :
●पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं●'रिक्रूटमेंट' टैब पर क्लिक करें
● SI पद के लिए नवीनतम रिक्तियों पर क्लिक करें।
●ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
● न्यू यूजर पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें।
●अपने दस्तावेज़ों के अनुसार सभी आवश्यक विवरण भरें।
●उसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
●फाइनल सबमिशन लिंक पर क्लिक करें।
●आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।
आवेदन शुल्क:
पंजाब पुलिस SI भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है :●जनरल - आवेदन शुल्क 700 रुपये + एग्जामिनेशन फी 800 रुपये कुल - 1500 रुपये
●पंजाब के भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम), ईएसएम के रेखीय वंशज - आवेदन शुल्क 700 रुपये + एग्जामिनेशन फी 0 रुपये कुल - 700 रुपये
●सभी राज्यों के एससी/एसटी/बीसी और पंजाब राज्य के ओबीसी केवल - आवेदन शुल्क 700 रुपये + एग्जामिनेशन फी 200 रुपये कुल - 900 रुपये
●आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) - आवेदन शुल्क 700 रुपये + एग्जामिनेशन फी 200 रुपये कुल - 900 रुपये