| November month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
| GK Capsule Free pdf - Download here |
Table of Content
Rajasthan CHO Eligibility Criteria in Hindi
राजस्थान सीएचओ पात्रता मानदंड- आयु
राजस्थान सीएचओ पात्रता मानदंड- शैक्षिक योग्यता
राजस्थान सीएचओ पात्रता मानदंड- राष्ट्रीयता
Rajasthan CHO Eligibility Criteria in Hindi (राजस्थान सीएचओ पात्रता मानदंड)
राजस्थान कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करना होगा राजस्थान सीएचओ की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, राष्ट्रीयता छात्रों को पूरी करनी होती है तभी वह आवेदन के पात्र माने जाते हैं।राजस्थान सीएचओ पात्रता मानदंड- आयु
राजस्थान में होने वाली कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए यह आयु सीमा 1 जनवरी 2023 तक की गणना से की जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार छात्रों को अधिकतम आयु सीमा में श्रेणी अनुसार छूट भी प्रदान करेगी जिसकी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।
| श्रेणी | आयु में छूट |
| राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष | 5 साल |
| यूआर महिला | 5 साल |
| राजस्थान की एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस महिलाएं | 10 साल |
| ईएसएम | 50 वर्ष की आयु तक |
| लोक निर्माण विभाग | 5 साल |
राजस्थान सीएचओ पात्रता मानदंड- शैक्षिक योग्यता
राजस्थान में होने वाली कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी सामुदायिक स्वास्थ्य / नर्स (GNM या B.Sc) / आयुर्वेद व्यवसायी (BAMS) होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी का राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकरण का प्रमाण पत्र भी मांगा जाएगा।
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड कर
|
Rajasthan Geography Free E-Book- Download Now |
राजस्थान सीएचओ पात्रता मानदंड- राष्ट्रीयता
- राजस्थान हेल्थ ऑफिसर पद पर होने वाली भर्ती में नेपाल भूटान के अभ्यार्थियों के साथ-साथ तिब्बत के रिफ्यूजी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आए हैं वह भी आवेदन कर सकते हैं।
- इसके अलावा प्रवासी जो भारत में हमेशा के लिए किसी दूसरे देश से रहने के लिए आए हैं जैसे कि पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम इस भर्ती के लिए आवेदन के पात्र है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- CUET , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।