Rajasthan Forest Guard Eligibility 2022: राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड के हजारों पदों पर भर्ती, जाने यहां एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 14 Mar 2022 11:39 AM IST

Source: Safalta

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय कर्मचारी चयन बोर्ड, ने 2399 फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आमंत्रित की है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च 2022 से शुरू की जाएगी, इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के जरिए हम आपको जानकारी देंगे कि राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड पदों पर आवेदन करने के लिए क्या होगा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया। जो अभ्यर्थी पात्रता मानदंड को पूरा नहीं कर पाएंगे उनका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा।  यदि आप राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप विशेष मार्गदर्शन के लिए Rajasthan History Free E-Book (Hindi) डाउनलोड कर सकते हैं। 
 

Rajasthan Forest Guard Eligibility: महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 14 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि- 29 मार्च 2022

Rajasthan Forest Guard Eligibility: आयु सीमा

पद     आयु सीमा
वन रक्षक 18 से 24 वर्ष
वनवासी 18 से 40 वर्ष

Rajasthan Forest Guard:  रिक्तियां

पद रिक्तियां
वन रक्षक 2300
वनवासी 99
 
March Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 

Rajasthan Forest Guard Eligibility:शैक्षिक योग्यता

पद     शैक्षिक योग्यता
वन रक्षक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए और उसे देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
वनवासी उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए और उसे देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
 

राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें

Rajasthan Geography Free E-Book- Download Now
Rajasthan Soils Free E-Book- Download Now
Rajasthan Climate Free E-Book- Download Now

Rajasthan Geography Free E-Book (Hindi)- Download Now
Rajasthan Dance Free E-Book (Hindi)- Download Now


Rajasthan Forest Guard: कैसे करना है आवेदन
  • आधिकारिक वेबसाइट यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज के नीचे मौजूद रिक्रूटमेंट विज्ञापन पर क्लिक करें।
  • अब, “फॉरेस्टर और एफजी 2020: संशोधित विज्ञापन” के सामने उपलब्ध “ऑनलाइन आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण सावधानी से भरें।
  • स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर संलग्न करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लें।