Rajasthan Home Guards Recruitment 2021: कांस्टेबल के पद पर निकली भर्ती, आवेदन पूर्व करनी होंगी ये शर्तें पूरी

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 24 Nov 2021 07:23 PM IST

Highlights

सार-
राजस्थान गृह विभाग ने राजस्थान में होमगार्ड के 135 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती राजस्थान के अलग-अलग जिलों व यूनिटों के तहत होगी। ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट https://home.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। बता दें आवेदन की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2021 है।

Source: social media

होमगार्ड विभाग, राजस्थान ने कांस्टेबल, कांस्टेबल (ड्राइवर), कांस्टेबल (ड्रम मैन), कांस्टेबल (बिगुलर) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 24 नवंबर से होमगार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट home.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2021 है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 
Rajasthan Home Guards Department Constable Recruitment 2021: पदों का विवरण
 
यह भर्ती अभियान 135 रिक्तियों को भरने के लिए है, जिसमें से 101 पद कांस्टेबलों के लिए हैं, 10 कांस्टेबल (टीएसपी क्षेत्र) के लिए हैं, 2 कांस्टेबल (बिगुलर) के लिए हैं, 2 कांस्टेबल (ड्रम मैन) के लिए हैं, 18 कांस्टेबल (वाहन चालक) के लिए हैं, 2 कांस्टेबल (वाहन चालक) के लिए हैं और 2 कांस्टेबल चालक (टीएसपी क्षेत्र) के लिए हैं।
 
Rajasthan Home Guards Department Constable Recruitment 2021: आवेदन शुल्क
 
राजस्थान के सामान्य / क्रीमी लेयर ओबीसी / एमबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
इसके अलावा, ओबीसी (राजस्थान), एमबीसी श्रेणी, एससी / एसटी, सहरिया और सामान्य श्रेणी, ओबीसी, एमबीसी श्रेणी की आर्थिक पिछड़ा वर्ग / गैर-मलाईदार परत श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है (केवल राजस्थान के मूल निवासी लोगों के लिए) को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा।
 
Rajasthan Home Guards Department Constable Recruitment 2021: शैक्षिक योग्यता
 
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 8वीं कक्षा पास होना जरूरी है। बता दें कि इन पदों के लिए रिटायर्ड सैनिक भी आवेदन कर सकते हैं।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

Rajasthan Home Guards Department Constable Recruitment 2021: आयु सीमा
 
18 साल से 35 साल की आयु वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
 
Rajasthan Home Guards Department Constable Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
 
चयन प्रक्रिया कई चरणों में की जानी हैं. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण, विशेष परीक्षण, मेरिट लिस्ट, चिकित्सीय परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा.
 
Rajasthan Home Guards Department Constable Recruitment 2021: आवेदन कैसे करें?
 
इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवार Rajasthan Home Guards Department की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2021 से शुरू होगी। इसलिए 24 नवंबर को आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। इस लिंक के जरिए उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं।
 
Rajasthan Home Guards Department Constable Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 24 नवंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 15 दिसंबर 2021
 
UPSC EPFO Exam Pattern 2021 SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 एसएससी सीपीओ परीक्षा पैटर्न 2021

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।