Rajasthan PTET Cut Off 2022, राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ देखें यहाँ हिंदी में विस्तार से

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 10 Oct 2022 06:19 PM IST

Source: safalta

Rajasthan PTET Cut Off 2022- ललित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय राजस्थान में प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट का आयोजन करवाता है, इस परीक्षा को पास करने वाले स्टूडेंट को राजस्थान में 2 साल का बीएड करने के लिए भर्ती किया जाता है। इस साल जून महीने में राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन करवाया गया था, अगर आप भी इस साल हुए राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे तो आपको बता दे की पीटीईटी परीक्षा के बाद होने वाली काउंसलिंग का दूसरा राउंड 12 अक्टूबर को करवाया जाएगा।
अगर आप भी राजस्थान में होने वाले पीटीईटी परीक्षा में शामिल होने की सोच रहे है तो आपको जरुर जानना चाहिए की पीटीईटी परीक्षा में कट ऑफ कितना रहता है क्योंकि कट ऑफ के आधार पर ही छात्रों को एडमिशन के लिए शोर्ट लिस्ट किया जाता है। जो छात्र कट ऑफ जितने अंक नही ला पते उनको बीएड कोर्स में एडमिशन नही मिल पता है। तो चाहिए जानते है इस साल हुई पीटीईटी परीक्षा में कितना रहा है कट ऑफ और साथ ही पिछले सालों की परीक्षा का कट ऑफ। यदि आप राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप विशेष मार्गदर्शन के लिए Rajasthan History Free E-Book (Hindi) डाउनलोड कर सकते हैं। 
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
GK Capsule Free pdf - Download here

Table of Content 
राजस्थान पीटीईटी कटऑफ
राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ 2022

राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ कैसे चेक करें? 
 

राजस्थान पीटीईटी कटऑफ (Rajasthan PTET Cut Off)

इस परीक्षा का आयोजन हर साल ललित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के द्वारा करवाया जाता है, परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को पता दे की पीटीईटी कट ऑफ लिस्ट काउंसलिंग के बाद जारी की जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको पीटीईटी संभावित कट ऑफ 2022 के बारे में बताने वाले है साथ ही आपको पिछले साल हुई परीक्षा का कट ऑफ भी बताएगे। 
 
परीक्षा का नाम राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी)
कंडक्टिंग बॉडी ललित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, Jodhpur
पाठ्यक्रम की पेशकश 2-वर्षीय बी.एड

 

4-वर्षीय एकीकृत BA.B.Ed/B.Sc.B.Ed

परीक्षा का प्रकार प्रवेश परीक्षा
परीक्षा स्तर राज्य स्तरीय (अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं)
परीक्षा आवृत्ति साल में एक बार
परीक्षा मोड पारंपरिक (कलम और कागज)
परीक्षा अवधि 3 घंटे
भाषा द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी)
 

राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड कर

Rajasthan Geography Free E-Book- Download Now
Rajasthan Soils Free E-Book- Download Now
Rajasthan Climate Free E-Book- Download Now

Rajasthan Geography Free E-Book (Hindi)- Download Now
Rajasthan Dance Free E-Book (Hindi)- Download Now


राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ 2022
 
श्रेणी  पीटीईटी अपेक्षित कट ऑफ (पुरुष) महिला कटऑफ 
सामान्य  400 से 450+ 380 से 420+
अन्य पिछड़ा वर्ग 390 से 430+ 370 से 390+
अनुसूचित जाति 350 से 370+ 330 से 360+
अनुसूचित जनजाति 340 से 360+ 320 से 350+
ईडब्ल्यूएस 320 से 350+ 300 से 320+
अति पिछड़ा वर्ग  350+ 330+ 


राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ कैसे चेक करें? 
  • गवर्नमेंट ऑफ़ डूंगर कॉलेज, बीकानेर राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ अधिसूचना के लिए पेज को स्क्रॉल करें।
  • परिणामों की घोषणा के बाद अधिसूचना जारी होगी।
  • आरईईटी परिणाम से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड करें, जिसमें कट-ऑफ होगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- CUET , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

राजस्थान पीटीईटी कोण करवाता है?

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन ललित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय करवाता है।