Home Guard Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए होम गार्ड के 100 से अधिक पदों पर हो रही है बम्पर भर्ती

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Tue, 23 Nov 2021 02:41 PM IST

Highlights

सार 
राजस्थान गृह विभाग ने 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए 135 होम गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 नवंबर 2021 से आधिकारिक वेबसाइट home.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र प्रकाशित होने के बाद आवेदन कर सकते है।
 

Source: NDF

विस्तार 
सरकारी नौकरी की चाह में बैठे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। राजस्थान गृह विभाग ने होम गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इस भर्ती के तहत राज्य के विभिन जिलों में बटालियन के लिए होम गार्ड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल बुगलर, कॉन्स्टेबल ड्रममेन और कॉन्स्टेबल वाहन चालक के 135 रिक्त पदों को भरा जाना है। नोटिस के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2021 यानि कल से शुरू होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट home.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र प्रकाशित होने के बाद आवेदन कर सकते है। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2021 है। उम्मीदवारों को बता दें अंतिम समय में वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने के कारन आवेदन करने में भी परेशानी आ सकती है। तो सभी इच्छुक उमीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन करें। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.


राजस्थान गृह विभाग ने होम गार्ड : महत्पूर्ण तिथि 
आवेदन शुरू होने की तिथि - 24 नवंबर 2021 
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 15 दिसंबर 2021 
परीक्षा की तिथि - फरवरी 2022 
अक्टूबर माह की करेंट अफेयर्स फ्री ईबुक: Download Here

राजस्थान गृह विभाग ने होम गार्ड : पदों का विवरण 
होम गार्ड कॉन्स्टेबल - 101 पद 
कॉन्स्टेबल बुगलर - 2 पद 
कॉन्स्टेबल ड्रममेन - 2 पद 
कॉन्स्टेबल वाहन चालक - 18 पद 
कॉन्स्टेबल (टीएसपी क्षेत्र) - 10 पद 
कुल पदों की संख्या 135 
 Railway Recruitmment 2021  CBI Recruitmment 2021
राजस्थान गृह विभाग ने होम गार्ड : जरुरी योग्यता 
होम गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संसथान से 8वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा पूर्व सैनिक भी आवेदन कर सकते है। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 19 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए।  सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु रेखा में छूट मिलेगी। 

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
राजस्थान गृह विभाग ने होम गार्ड : आवेदन शुल्क 
सामान्य श्रेणी/क्रीमी लेयर पिछड़ा वर्ग और एमबीसी श्रेणी - 500 रूपए 
अन्य आरक्षित श्रेणी - 400 रूपए 


राजस्थान गृह विभाग ने होम गार्ड : चयन प्रक्रिया 
राजस्थान होम गार्ड भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया लिखित और शारीरिक परीक्षा में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा फरवरी 2022 में आयोजित होने की उम्मीद है। इसके बाद शारीरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के संबंध में विभाग द्वारा आधिकारिक नोटिस जारी किया जाएगा।



प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।