1) वंशानुगत कारण : इसका मुख्य कारण जर्म सेल्स ( Germ cells) में पाए जाने वाले तत्व एवं जीन्स ( Genes) कहे जाने वाले (Chromosomes ) में विकार आना है।
2) वातावरण का प्रभाव : गर्भधारण से लेकर मस्तिष्क का पूरा विकास जब दूषित वातावरण में हुआ हो तो ( Secondary Dementia) के कारण मंदबुद्धिता आती है। वातावरण के प्रभाव कई प्रकार के हो सकते हैं -
1) संक्रामक रोग , खसरा या छोटी चेचक ।
2) जन्म के समय मस्तिष्क पर चोट लगना ।
3) आर एच एनकांटेबिलिटी ।
4) गर्भावस्था में ऐसी दवा का सेवन जिसका बच्चे के मस्तिष्क के विकास पर कुप्रभाव पड़े।
5) गर्भावस्था में एक्स - रे करवाना।
6) खान - पान संबंधी।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
3) जन्मोंपरांत कारण
1) मनोवैज्ञानिक
2) सामाजिक
3) शिक्षात्मक
4) सांस्कृतिक
4) अन्य कारण
1) रहन सहन का गलत ढंग
2) बच्चे की देखभाल में कमी