मानसिक रूप से कमज़ोर होने के कारण Reason of Mental Retardation

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Mon, 13 Sep 2021 06:46 PM IST

Source: Global Down Syndrome Foundation

 मंदबुद्धि के वंशानुगत एवं परिस्थितिगत अनेक कारण है। ट्रेडगोल्ड ( Tredgold) ने इन कारणों को चार श्रेणियों में विभाजित किया है। साथ ही अगर आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इसमें सफल होकर शिक्षक बनने के अपने सपने को साकार करना चाहते हैं, तो आपको तुरंत इसकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता द्वारा चलाए जा रहे CTET टीचिंग चैंपियन बैच- Join Now से जुड़ जाना चाहिए।

1) वंशानुगत कारण : इसका मुख्य कारण जर्म सेल्स ( Germ cells) में पाए जाने वाले तत्व एवं  जीन्स ( Genes) कहे जाने वाले (Chromosomes ) में विकार आना है।
एक खास किस्म के वातावरण में जीन्स ( Genes) का यह विकार अधिक पाया जाता है।

2) वातावरण का प्रभाव : गर्भधारण से लेकर मस्तिष्क का पूरा विकास जब दूषित वातावरण में हुआ हो तो ( Secondary Dementia) के कारण मंदबुद्धिता आती है। वातावरण के प्रभाव कई प्रकार के हो सकते हैं - 
1) संक्रामक रोग , खसरा या छोटी चेचक ।
2) जन्म के समय मस्तिष्क पर चोट लगना ।
3) आर एच एनकांटेबिलिटी ।
4) गर्भावस्था में ऐसी दवा का सेवन जिसका बच्चे के मस्तिष्क के विकास पर कुप्रभाव पड़े।
5) गर्भावस्था में एक्स - रे करवाना।
6) खान - पान संबंधी।
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

3) जन्मोंपरांत कारण
1) मनोवैज्ञानिक
2) सामाजिक
3) शिक्षात्मक
4) सांस्कृतिक

4) अन्य कारण
1) रहन सहन का गलत ढंग
2) बच्चे की देखभाल में कमी