जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन केंद्र में भर्ती, जानें शैक्षिक योग्यता, पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया समेत अन्य विवरण

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 19 Nov 2021 06:53 PM IST

Highlights

सार-
जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन केंद्र (Centre for Water Resources Development and Management) ने Project Assistant, Project Fellow के विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है। ये भर्ती सीमित 12 पदों पर होगी। Diploma / Engineering / B.Sc / B.Tech / M.Tech / M.SC या इसके समकक्ष डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वॉक-इन इंटरव्यू में परफॉरमेंस के आधार पर इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
 

Source: social media

जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन केंद्र (Centre for Water Resources Development and Management) द्वारा विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
CWRDM ने Project Assistant, Project Fellow पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है। इच्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है कि इन पदों के लिए आवेदन करने से पूर्व संपूर्ण जानकारियां जुटा लें। उसके बाद ही जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन केंद्र के इन रिक्त पदों पर अपनी योग्यतानुसार आवेदन करें। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 
जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन केंद्र भर्ती 2021: रिक्ति विवरण
 
विभाग - जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन केंद्र
पद नाम - Project Assistant, Project Fellow, Junior Research Fellow
पदों की संख्या - 12
स्थान - कोझिकोड़, केरल
अंतिम तिथि - 05 दिसंबर 2021
अधिकारिक वेबसाइट - www.cwrdm.org
 
पदों का विवरण
 
कुल पद - 12
प्रोजेक्ट फेलो - 09
प्रोजेक्ट असिस्टेंट - 02
जूनियर रिसर्च फेलो - 01
 
महत्वपूर्ण तिथियां
 
नौकरी प्रकाशित होने की तारीख: 19-11-2021
वॉक-इन इंटरव्यू के लिए तारीख: 05-12-2021

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

 
पात्रता मानदंड
 
शैक्षिक योग्यता:
 
उम्मीदवार के पास आवेदन से पूर्व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से Diploma / Engineering / B.Sc / B.Tech / M.Tech / M.SC या इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवार अधिक जानकारी हेतू जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन केंद्र द्वारा जारी अधिसूचना देखें।
 
आयु सीमा:
 
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 36 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्मीदवार आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन केंद्र द्वारा जारी अधिसूचना की मदद ले सकते हैं।
 
चयन प्रक्रिया:
 
जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन केंद्र वॉक-इन इंटरव्यू में परफॉरमेंस के आधार पर इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा।
 
वेतनमान:
 
जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन केंद्र द्वारा अधिसूचना के मुताबिक, इन पदों पर ₹19,000/- से लेकर ₹31,000/- तक वेतनमान मिल सकता है।
 
आवेदन प्रक्रिया:
 
उल्लेखनीय है कि जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन केंद्र के इन रिक्त पदों पर आवेदन Offline होगा
 
स्थान - CWRDM मुख्यालय, कुन्नमंगलम
 
आवेदन शुल्क:
 
उम्मीदवार को रोजगार में आवेदन शुल्क सम्बंधित जानकारी के लिए प्रकाशित अधिसूचना पर गौर करने की सलाह दी जाती है।
 
BOB IT SO Recruitment 2021 UP NHM Recruitment 2021
BSF Group C Recruitment 2021 UPPBPB UP Police Recruitment
 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?
 
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप  से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।