कार्यपालक सहायक पद के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती, जानें कितने पदों पर होगी भर्ती

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Thu, 21 Oct 2021 04:52 PM IST

Highlights

सार-
 पंचायत चुनाव के बाद 8,067 कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति होनी है। पंचायती राज विभाग इस भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। चुनाव खत्म होने के बाद वित्त विभाग और फिर कैबिनेट की मंजूरी ली जानी है। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
 

Source: facebook

पंचायत चुनाव के बाद 8,067 कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति होनी है। पंचायती राज विभाग इस भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
चुनाव खत्म होने के बाद वित्त विभाग और फिर कैबिनेट की मंजूरी ली जानी है। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

 
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यपालक सहायकों का चयन किया जायेगा। सभी 8,067 ग्राम पंचायतों में दो-दो कार्यपालक सहायक नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में ग्राम पंचायतों में एक-एक कार्यपालक सहायक कार्यरत है। पंचायतों में स्थापित आरटीपीएस काउंटर (लोक सेवा का अधिकार अधिनियम) के बेहतर संचालन के लिए नियमित आधार पर एक कार्यपालक की नियुक्ति की जानी है।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

इस संबंध में विभागीय अधिकारी बताते हैं कि जिला प्रशासन द्वारा पंचायतों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों से पंचायती राज के अलावा अन्य कार्य लिए जाते हैं, इसलिए आरटीपीएस काउंटर के लिए अलग से कार्यपालक सहायक की तैनाती करनी पड़ती है, जिससे आरटीपीएस काउंटर का कार्य प्रभावित न हो और लोगों यहां से नियमित रूप से सेवा ले सकें। वर्तमान में लगभग 7,700 कार्यपालक सहायक कार्यरत हैं, जबकि पंचायतों की संख्या 8,067 है। इसे देखते हुए कई कार्यपालक सहायकों को दो ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है। विभाग को जिलों को निर्देशित किया जाता है कि सभी पंचायतों में प्रतिदिन कम से कम ढाई घंटे आरटीपीएस काउंटर खोले जाएंगे।
 
एनसीसी 51 कोर्स भर्ती Uttarakhand Teacher Recruitment
LIC AE AND AAO EXAM 2021 UP NHM Recruitment 2021

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।