REET Qualifying Marks in Hindi 2022, रीट परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स और कट ऑफ जानिए यहां

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 23 Jul 2022 03:38 PM IST

Source: safalta

REET Qualifying Marks in Hindi - राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर साल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा राजस्थान में करवाया जाता है। रीट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार की तरफ से शिक्षक पात्रता परीक्षा का सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसके आधार पर छात्र राजस्थान में होने वाली सरकारी शिक्षक भर्ती में आवेदन कर सकता है। राजस्थान में 2022 की रीट परीक्षा का आयोजन 23-24 जुलाई को करवाया जा रहा है, जिसमें लाखों की संख्या में राजस्थान के रहने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल आयोजन होने के बाद लगभग डेढ़ से 2 महीने के भीतर रीट परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in or reetbser2022.in. पर जारी कर दिए जाएंगे। तो चलिए जानते हैं रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कितने अंक लाने होते हैं इस परीक्षा को पास करके स्कोर कार्ड हासिल करने के लिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. 
July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
GK Capsule Free pdf - Download here
REET Eligibility Criteria in Hindi
 

राजस्थान आरईईटी न्यूनतम योग्यता अंक

राजस्थान में होने वाली रीट परीक्षा एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिस वजह से इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की जॉब गारंटी नहीं दी जाती है। अगर हम बात करें क्वालीफाइंग मार्क्स के तो क्वालीफाइंग मार्क्स वह अंक होते हैं जो छात्र को एक परीक्षा को पास करने के लिए लाने होते हैं। रीट परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की कट ऑफ लिस्ट जारी नहीं की जाती है, बल्कि क्वालीफाइंग मार्क्स के आधार पर छात्र को पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने रीट परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स निर्धारित किया है और साथ ही निम्न वर्ग के अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार ही क्वालीफाई मार्क्स में छूट भी दी है। रीट परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स की सूची आप नीचे देख सकते हैं। 
 

श्रेणी

क्वालीफाइंग कट ऑफ (प्रतिशत में)

सामान्य

60%

अन्य पिछड़ा वर्ग

55%

अनुसूचित जाति

55%

अनुसूचित जनजाति

36%

महिला और भूतपूर्व सैनिक 50%
शारीरिक विकलांग 40%
सहरिया जनजाति 36%


 राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें
 
Rajasthan Geography Free E-Book- Download Now
Rajasthan Soils Free E-Book- Download Now
Rajasthan Climate Free E-Book- Download Now

Rajasthan History Free E-Book (Hindi)- Download Now
Rajasthan Geography Free E-Book (Hindi)- Download Now
Rajasthan Dance Free E-Book (Hindi)- Download Now