RRB NTPC RESULT 2022: अभ्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने रद्द की दोनों परीक्षा

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 26 Jan 2022 01:07 PM IST

Source: Safalta.com

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में हिंसक छात्रों के विरोध के मद्देनजर रेलवे ने अपने एनटीपीसी और लेवल 1 टेस्ट को स्थगित करने का फैसला किया है। 

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि रेलवे रिकरंटमेंट बोर्ड ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के हिंसक विरोध के बाद अपने एनटीपीसी और लेवल 1 परीक्षणों को स्थगित करने का फैसला किया है।  समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि रेलवे ने प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों की शिकायतों की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया है।
  • Railway द्वारा एक पाँच सदस्यों वाली कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें NTPC के रिजल्ट और Group D के नये CBT के बारे में जांच करके यह अपनी रिकमेन्डेशन देगी।
  • छात्रों को 3 week का समय दिया गया है, दिनांक 16.02.2022 तक छात्र अपनी अपनी grievance इस कमिटी को [email protected] पर ईमेल करके बात सकते हैं।
  • आपके इन गरिएवंस को कमिटी examine करेगी और दिनांक 04.03.2022 तक अपना रिकमेन्डेशन देगी।
    इस बीच NTPC और ग्रुप D की परीक्षाओं को पोस्टपोन किया जाता है..!!

सरकार द्वारा जारी प्रेस रिलीज


रेलवे बोर्ड ने बदला आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न

बिहार के आरा में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में गड़बड़ी का विरोध कर रहे छात्रों ने कथित तौर पर एक यात्री ट्रेन में आग लगा दी थी और पुलिस पर पथराव किया भी किया था। एक अधिकारी ने बताया कि वारदात का वीडियो बना लिया गया है और जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2019 में 32 हजार के करीब पदों पर भर्ती के लिए एनटीपीसी अधिसूचना जारी करी थी और इसके लिए परीक्षा 2021 जुलाई माह में आयोजित करवाई गई थी इसी माह 15 जनवरी को रेलवे बोर्ड ने एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा के परिणामों को जारी किया था। परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद से ही छात्र देश भर में परीक्षा के परिणामों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे छात्रों का कहना था कि बोर्ड ने परीक्षा के परिणामों के साथ गड़बड़ी करी है.