RRB NTPC Result 2022: विवादों में घिरा एनटीपीसी का रिजल्ट, रेलवे बोर्ड ने फिर जारी किया नोटिस

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 21 Jan 2022 08:10 PM IST

Source: safalta.com

आरआरबी द्वारा 2019 NTPC भर्ती के आवेदकों के लिए एक नई अधिसूचना जारी की गई है। हम इस लेख में आपके साथ नोटिस में दी गई जानकारी साझा करेंगे। आरआरबी ने पिछले साल 28 दिसंबर से 31 जुलाई तक कुल 7 चरणों में सीबीटी -1 परीक्षा आयोजित की थी। उसी का परिणाम 15 जनवरी, 2022 को जारी किया गया था।
RRB NTPC सीबीटी -1 परीक्षा का परिणाम अग्नि अधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर जारी किए है। इस भर्ती के तहत रेलवे बोर्ड का कुल 35,281 रिक्तियों को भरने है। इस भर्ती में पदों का विवरण किस प्रकार है- टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, क्लर्क, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर और टाइपिस्ट। चलिए जानते हैं नोटिस में क्या कहा है रेलवे बोर्ड ने। आगर आप आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की बेहतर एवं पक्की तैयारी करने के लिए आप सफलता के RRB GROUP-D Online Live Classes की सहायता ले सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

क्या कहा गया है नोटिस में?

नोटिस के अनुसार, RRB NTPC परीक्षा के तहत अधिसूचित कुल 35,281 रिक्तियों के लिए थी, 7,05,446 उम्मीदवारों को सीबीटी 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। सीबीटी -1परीक्षा  में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एनटीपीसी स्टेज 2 परीक्षा 14-18 फरवरी तक आयोजित होने वाली है। बोर्ड ने कहा कि उसने परीक्षा नियमों और नोटिस के अनुसार प्रत्येक वेतन स्तर में रिक्तियों का 20 गुना चयन आयोग द्वारा किया गया है।  ग्रेजुएशन पास करने वाले अभ्यार्थी सभी रिक्तियों के लिए पात्र हैं, 10+2 पास अभ्यर्थियों 10,603 रिक्तियों के लिए पात्र हैं। ग्रेजुएशन वाले अभ्यार्थियों ने 10+2 कैटेगरी को भी चुना है। रेलवे बोर्ड आगे बताता है कि- कानूनी तौर पर हम किसी भी उम्मीदवार को एक से अधिक श्रेणी के पदों के लिए चयन करने से नहीं रोक सकते हैं। 

 आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट, यहां देखे कट ऑफ