RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान में निकली बम्पर वेकेंसी, 10 हजार से भी अधिक पदों के लिए, 8 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 03 Feb 2022 12:57 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
राजस्थान सबओर्डीनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड (राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड {RSMSSB}) ने rsmssb.rajasthan.gov.in पर बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए बड़ी संख्या में अधिसूचना जारी की है. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.

अगर आप भी राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. क्योंकि, 01 फरवरी 2022 को, राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने rsmssb.rajasthan.gov.in पर बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की जॉब के लिए बड़ी संख्या में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत इन पदों के लिए कुल 10157 रिक्तियाँ उपलब्ध हैं. जिनमें  से 9862 रिक्तियाँ बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पद के लिए हैं तथा 901 रिक्तियाँ सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पद के लिए जारी किए गए हैं.

 सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिस्ट्री ई बुक- Download Now

इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार जिनके पास आवश्यक योग्यता हो, 08 फरवरी 2022 से RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 09 मार्च 2022 को बंद कर दी जाएगी. सभी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करने के पहले www.sso.rajasthan.gov.in पर अपना एसएसओ आईडी बनाना चाहिए. RSMSSB कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर 2022 के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, सैलरी, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया आदि का विवरण नीचे उपलब्ध है:

RSMSSB द्वारा निकाली रिक्तियों का विवरण:

कुल रिक्तियाँ – 10157
बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर – 9862
नॉन- टीएसपी – 8964
टीएसपी – 888
सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर – 9862
नॉन- टीएसपी – 282
टीएसपी - 13

आइए अब जानते हैं अधिसूचना से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ के बारे में:
 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 08 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 09 मार्च 2022
परीक्षा तिथि - मई / जून 2022

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे


कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर वेतनमान:

बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर - मैट्रिक्स लेवल 9 के अनुसार.
सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर - मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार.
आइए जानते हैं इन पदों के लिए आवेदन हेतु आपके पास क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता.

कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए पात्रता मानदंड-
बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर - स्नातक + न्यूनतम एक वर्ष का ए स्तर/पीजीडीसीए या कंप्यूटर में सीएस/आईटी/ईसीई/ईई/ईईई/ईआईसी/टीआईई या बी.एससी में बीई/बीटेक या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक.
सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर- सीएस/आईटी/ईसीई/ईई/ईईई/ईटीई/ईआईई में एमई/एम.टेक. या एमसीए अथवा कंप्यूटर साइंस एम.एससी या समकक्ष योग्यता आवश्यक.
देवनागरी हिंदी और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए.

कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए आयु सीमा:

न्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष तक.

आवेदन शुल्क-

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : रु. 450/-
ओबीसी (एनसीएल)/एमबीसी : रु. 350/-
एससी/एसटी/बीपीएल : रु. 250/-
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से कर सकते हैं.

राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें

Rajasthan Geography Free E-Book- Download Now
Rajasthan Soils Free E-Book- Download Now
Rajasthan Climate Free E-Book- Download Now

Rajasthan History Free E-Book (Hindi)- Download Now
Rajasthan Geography Free E-Book (Hindi)- Download Now
Rajasthan Dance Free E-Book (Hindi)- Download Now

कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2022 के लिए निम्न चरणों का पालन कर कोई भी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं?

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करते हुए 08 फरवरी से 09 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
. RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट - rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं और अपने SSO आईडी और पासवर्ड का उपयोग करते हुए अपने खाते में लॉगिन करें.
. इसके बाद, 'डैशबोर्ड' के अंतर्गत उपलब्ध 'चालू भर्ती' पर जाएं और 'अभी आवेदन करें' पर क्लिक करें.
. अपना पूरा विवरण भरें और 'नेक्स्ट' पर क्लिक करें.
. इसके बाद 'एप्लिकेशन प्रीव्यू पेज' ओपन होगा.
. इसपर अपना विवरण जांचें.
.अब, 'सबमिट' बटन पर क्लिक करने के बाद आप 'ओके' पर क्लिक करें.
. अपने आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ई-मित्र आदि के माध्यम से करें.

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-12)
Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-12)

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning

Now at just ₹ 19999 ₹ 3599944% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off