Safalta Daily Quiz: रात 8 बजे देने होंगे 10 सवालों के जवाब, और जीत सकते हैं कैश प्राइज

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 01 Dec 2021 12:42 PM IST

Source: Safalta

हमने अपने मोबाइल एप्लिकेशन सफलता पर डेली क्विज प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें आप भी भाग लेकर रोज कैश प्राइज जीत सकते हैं, यह डेली क्विज प्रतियोगिता सफलता टीम द्वारा एक पहल है जिससे ऑनलाइन शिक्षा के लिए जागरूकता पैदा हो सके। 

ऑनलाइन क्विज़ सफलता ऐप में प्रतिदिन रात 8:00 बजे से 9:00 बजे के बीच आयोजित कराई जाती है। इस क्विज कंपटीशन में जनरल नॉलेज और करंट अफेयर के प्रश्न पूजके गए है। 

पिछले हफ्ते क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम हैं -
1. विशाल कुमार
2. नंदिनी मौर्य
3. शिव कुमार
4. रितेश मिश्रा
5. प्रिया राजी
6. सोनू शोना
7. प्रदीप कुमार

क्विज प्रतियोगिता के लिए निर्देश और नियम देखें -
* शीर्ष 5 रैंक लाने वालों को नकद पुरस्कार मिलेगा।
* 25 रुपये पेटीएम कैश पर # 1 रैंक। 
* 2 से 5 रैंक लाने पर ₹10 पेटीएम कैश दिया जाएगा
* नकद पुरस्कार के लिए प्रश्नोत्तरी का प्रयास रात 8 बजे से रात 9 बजे के बीच किया जाना चाहिए।
* उम्मीदवार कोकम समय में 10 सवालों के जवाब देने होंगे।
* जो उम्मीदवार कम से कम समय में सबसे अधिक सही प्रश्नों का उत्तर देगा, उसे विजेता घोषित किया जाएगा।
* एक उम्मीदवार का फर्स्ट अटेम्प्ट अकाउंट किया जाएगा।

क्विज प्रतियोगिता में कैसे भाग लें ?
* इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको सफलता ऐप डाउनलोड करना होगा।
* एप्लिकेशन में लॉग इन करने के बाद, आपको क्विज़ होम पेज पर प्रदर्शित किया जाएगा।



दिए गए लिंक पर जाकर आप सफलता ऐप डाउनलोड कर सकते हैं- CLICK HERE TO DOWNLOAD

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।