Safalta School Online:- हो रही है 9वीं से 12वीं एनसीआरटी बोर्ड की तैयारी, सफलता करवा रहा है फ्री में तैयारी, जाने कैसे ले इसका लाभ

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 06 Oct 2021 12:11 PM IST

9वी से 12वीं के स्कूली बच्चों की समूर्ण तैयारी के लिए सफलता जो एक लीडिंग एजुकेशन प्लेटफार्म है उसने  फ्री कोर्स की शुरुआत की है जिसके तहत बच्चो की फ्री में तैयारी करवाई जाएगी। 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, के विषय जैसे-मैथ्स, इंग्लिश, रीजनिंग, जीएस, जैसे सभी अन्य विषय के पाठ्यक्रमों की फ्री में कोचिंग दे रहा है। सफलता के पास अव्वल दर्जे के शिक्षक मौजूद है जो छात्रों को क्वालिटी कंटेंट देते हैं। 

कैसे करे ज्वाइन 

निचे दिए हुए लिंक पे जा के आप 9वी से 12वीं किसी भी क्लास को फ्री में  सब्सक्राइब कर सकते है।जाने फ्री कोर्स के बारे में संछेप से 
Safalta School Online- Click here for Subscribe

जाने फ्री कोर्स के बारे में संछेप से 

9वी कक्षा के विषय 
9वीं कक्षा को उच्च कक्षाओं की नींव कहा जा सकता है और इस लिए छात्रों को बेसिक कांसेप्ट समझना जरुरी है। इसलिए, सफलता के टीचर निचे दिए हुए 9वी कक्षा के विषयों में आपकी मदद करने के लिए फ्री कोर्स तैयार किये है।

विषय की सूची नीचे दी गई हैः

  • विज्ञान
  • गणित
  • सामाजिक विज्ञान
  • हिंदी
  • अंग्रेज़ी
10वी कक्षा के विषय 
10वीं के बोर्ड करियर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए आप 10 की परीक्षा के लिए कोई भी रिस्क नही ले सकते। कक्षा 10 के विषयों में आपकी मदद करने के लिए नीचे हमने विषयों को सूची दी गई है। इनको आप फ्री में सब्सक्राइब कर सकते हैं। 
  • विज्ञान
  • गणित
  • सामाजिक विज्ञान
  • हिंदी
  • अंग्रेज़ी
  • संस्कृत
11वी और 12वी कक्षा के विषय 
सफलता आप के लिए 11वी और 12वी कक्षा के सभी स्ट्रीम के विषय जैसे- साइंस, कॉमर्स, और आर्ट्स के सभी विषय की फ्री में लाइव क्लासेज दे रहा है। नीचे हमने विषयों को सूची दी गई है।
(आर्ट्स)
  • इतिहास
  • नागरिकशास्र
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • समाज शास्त्र
  • हिंदी
  • अंग्रेज़ी
(साइंस)
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन शास्त्र
  • जीवविज्ञान
  • हिंदी
  • अंग्रेज़ी
  • गणित
एनटीएसई (NTSE) की फ्री में तैयारी 
जी हाँ आप ने ऊपर सही पड़ा एनटीएसई (NTSE) जो एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा आयोजित कराई जाती है। हम छात्रों को उसकी भी तैयारी करवाते है वो भी बिलकुल मुफ्त में।

आपको क्या-क्या लाभ मिलेंगे

  • प्रैक्टिस टेस्ट के साथ रोज लाइव क्लासेस 
  • स्ट्रीम के अनुसार सभी विषयों की कवरेज
  • नियमित रिवीजन 
  • डाउट क्लियरिंग, काउंसलिंग, और करियर गाइडेंस क्लासेस 
  • पीडीएफ नोट्स 
  • साथ में आपको ओलंपियाड की तैयारी भी कराई जाएगी

क्या है सफलता डॉट कॉम 

सफलता ऑनलाइन शिक्षा के बढ़ते क्षेत्र में कुछ नया करने का इरादा रखता है। सफलता छात्रों को अपने घर पर ही  विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए व्यक्तिगत ऑनलाइन कोचिंग देता है। सफलता के शिक्षकों का मुख्य केंद्र अधिक छात्रों तक पहुंचना है, जो एक उज्ज्वल भविष्य की आकांक्षा रखते हैं।