क्या आप बच्चों के सुपर हीरो बनना चाहेंगे, तो यही है सही मौका

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 14 Jan 2022 08:25 PM IST

Source: Safalta

देशभर में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है, सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड एवं सभी राज्य के बोर्ड की परीक्षा आगे आने वाले कुछ महीनों में आयोजित करवाई जाएगी। अब ऐसे में बच्चों की बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के लिए सही मार्गदर्शन बहुत ही महत्वपूर्ण है। परीक्षा के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं बच्चों के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता भी तनावग्रस्त है इस बात को लेकर की बच्चों की परीक्षा कैसे होगी और क्या रिजल्ट आएगा। ऐसे में अब वह समय आ चुका है जब अभिभावक, शिक्षक, एक दोस्त, भाई और माता-पिता इन सब के लिए कि वह अपनी जान पहचान वाले बच्चों का सुपर हीरो बन सकते हैं। क्योंकि परीक्षा की तैयारी में बस ज्यादा पढ़ना ही सब कुछ नहीं होता, यदि एक बच्चे को परीक्षा की तैयारी के वक्त सही मार्गदर्शन और गाइडेंस मिले तो बच्चा अपने तनाव को कम कर सकता है इसलिए तो हमने आपसे बोला कि यह समय बिल्कुल सही है एक सुपर हीरो बनने का। 

कैसे बने बच्चों के सुपर हीरो
 

सफलता ऐसे बच्चों के लिए जो किसी भी बोर्ड से हो जैसे- सीबीएसई, यूपी बोर्ड (NCERT Pattern Best) या किसी भी अन्य बोर्ड से हो, बच्चों की परीक्षा की तैयारी मात्र ₹299 में पूरे कोर्स की तैयारी मात्र 60 दिनों में करवा रहा है। इस 60 दिनों के कोर्स से बच्चे ना सिर्फ दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा मैं पास होंगे बल्कि बहुत अच्छे अंको से परीक्षा को पास कर सकते है। ऐसे में सफलता को जरूरत है आपकी ताकि आप बन सके बच्चों के सुपर हीरो। आप अपने जान पहचान वाले सभी बच्चों को जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अच्छे टीचर से पढ़ नहीं पा रहे हैं या फिर उनकी परीक्षा की अच्छे से तैयारी नहीं हो पा रही है, आप सफलता के इस प्लेटफार्म के बारे में बताएं जहां सिर्फ मात्र ₹299 में सभी विषयों की तैयारी (₹99 में एक विषय) बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। सफलता आपसे यह उम्मीद रखता है कि आप हमारे ब्रांड एंबेसडर बनेंगे और अधिक से अधिक बच्चों को इस मुहिम में शामिल करेंगे। सफलता के प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- Click Here

यदि आप एक शिक्षक है या अभिभावक और आप हमारी मुहिम का ब्रांड एंबेसडर बनकर बच्चों की मदद करना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर जाकर रजिस्टर करें- Click Here

जाने शिक्षकों के बारे में जो बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए पढ़ाएंगे

श्री अविनाश सिन्हा, (PHD)

फिजिक्स विषय के शिक्षक
अनुभव- बोर्ड / जेईई / एनईईटी / एनटीएसई / केवीपीवाई छात्रों के लिए 12 साल का शिक्षण अनुभव, 12000 से अधिक छात्रों का मार्गदर्शन

श्री अमित कुमार, (MBBS)
रसायन विज्ञान के शिक्षक
अनुभव-  बोर्ड / जेईई / एनईईटी / एनटीएसई / केवीपीवाई छात्रों के लिए 12 साल का शिक्षण अनुभव, 10000 से अधिक छात्रों का मार्गदर्शन

श्री रोहित कृष्णा,(PHD)
जीव विज्ञान के शिक्षक
अनुभव-  बोर्ड / एनईईटी / एनटीएसई / केवीपीवाई छात्रों के लिए 11 साल का शिक्षण अनुभव, 10000 से अधिक छात्रों का मार्गदर्शन।

श्री विशाल मारू, (M.TECH)
गणित के शिक्षक
अनुभव-  बोर्ड / जेईई / एनटीएसई / केवीपीवाई छात्रों के लिए 10 साल का शिक्षण अनुभव, 10000 से अधिक छात्रों का मार्गदर्शन।

श्री वरुण चौधरी, (MSW)
सामाजिक अध्ययन के शिक्षक
अनुभव-  बोर्ड और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं के लिए 15 साल का शिक्षण अनुभव, 15000 से अधिक छात्रों को सलाह दी गई

दिन के किस समय कक्षाएं संचालित की जाएंगी?

10वीं बोर्ड की क्लास सोमवार से शनिवार शाम 6:00 बजे से 9:30 बजे तक और 12वीं बोर्ड की क्लास सोमवार से शनिवार शाम 4:00 बजे से 9:00 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी।