SBI Clerk Prelims Exam Analysis 2022, शुरू हुई एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा, यहाँ देखें परीक्षा विश्लेषण

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 12 Nov 2022 04:35 PM IST

Source: safalta

SBI Clerk Prelims Exam Analysis- एसबीआई क्लर्क भर्ती में सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। इस साल की एसबीआई क्लर्क भर्ती में होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन शुरू हो गया है।
इस साल होने वाली एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 12, 19, 20 और 25 नवम्बर को करवाया जाएगा। अगर आप भी इस साल होने वाली एसबीआई क्लर्क भर्ती में शामिल होने जा रहे है तो आपको आज ही एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लेना चाहिए। एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड पर छात्रों के परीक्षा केंद्र और परीक्षा तिथि की जानकारी दी गई होगी। साथ ही आने वाली शिफ्ट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को यह जानना चाहिए की पहले शिफ्ट यानि 12 नवम्बर को हुई परीक्षा में क्वेश्चन किस प्रकार के आए है और साथ ही प्रश्नों का स्तर क्या रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण बतानें वाले है यह विश्लेषण परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से मिले फीडबैक के अनुसार तैयार किया है। तो चलिए जानते है एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण के बारें में। एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 की तैयारी करने के आज ही डाउनलोड करें  SBI Clerk Free E-Book- Download Now 
November month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
SBI Clerk Eligibility Criteria in Hindi 
 

SBI Clerk Exam Analysis 2022, 12 Nov Shift-1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के पहले दिन की शिफ्ट 1 परीक्षा सफलतापूर्वक तरीकें से आयोजित करवा ली गई है। छात्रों से मिले फीडबेक के अनुसार इस परीक्षा में पूछे गए क्वेश्चन का लेवल आसान से मध्यम रहा है। इस परीक्षा के विश्लेषण से आगे होने वाली शिफ्ट्स में शामिल होने वाले छात्रों को मदद मिलेगी। SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में छात्रों से कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाते है यह सभी क्वेश्चन 1-1 अंक के होंगे जिसके उत्तर देनें के लिए आपको 60 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा में 3 खंड से क्वेश्चन आते है, आप निचे टेबल में देख सकते है की किस खंड से किस प्रकार के सवाल पूछे गए है। 
 
खंड अच्छे प्रयास वाले सवाल कठिनाई स्तर
संख्यात्मक क्षमता 24-26 आसान-मध्यम
सोचने की क्षमता 29-31 आसान
अंग्रेजी भाषा 24-26 आसान
कुल 77-83 आसान


एसबीआई क्लर्क परीक्षा विश्लेषण सेक्शन वाइज 

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में सभी क्वेश्चन 3 खंड या सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाते है, निचे आप देख सकते है किस सब्जेक्ट से कौन टॉपिक आए है। 

SBI CLERK Free E-Book 
 
SBI Clerk General English Practice E-book SBI Clerk Reasoning Practice E-book SBI Clerk Quantitative Aptitude Practice E-book


सोचने की क्षमता
 
विषय प्रश्नों की संख्या कठिनाई स्तर
पहेली और बैठने की व्यवस्था 18 आसान
युक्तिवाक्य 03 आसान
असमानता 03 आसान
ब्लड रिलेशन  03 आसान
दिशा-दूरी 01 आसान
मिश्रित श्रृंखला 05 आसान से मध्यम
जोड़ी आधारित 01 आसान
सं आधारित 01 आसान
अर्थपूर्ण शब्द 01 आसान
कुल 35 आसान


अंग्रेजी भाषा
 
विषय प्रश्नों की संख्या कठिनाई स्तर
रीजनिंग कॉम्प्रिहेंशन 10 आसान से मध्यम
गलती पहचानना 05 आसान
वर्ड स्वैप (पुनः व्यवस्थित) 05 आसान
फिलर्स (एकल) 04 आसान
पैरा जंबल्स (नींद) 05 आसान
कुल 30 आसान


 मात्रात्मक योग्यता
 
विषय प्रश्नों की संख्या कठिनाई स्तर
डेटा व्याख्या 05 आसान
गलत संख्या श्रृंखला 05 आसान
सरलीकरण 15 आसान से मध्यम
अंकगणित 10 आसान
कुल मिलाकर 35 आसान