एसईआर गुड्स गार्ड भर्ती 2021: दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने गुड्स गार्ड के 520 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की, जानें रिक्ति विवरण व पात्रता

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 27 Nov 2021 06:23 PM IST

Highlights

सार-
SER गुड्स गार्ड भर्ती 2021 अधिसूचना 520 रिक्तियों के लिए rrcser.co.in पर जारी की गई है। आप एसईआर गुड्स गार्ड भर्ती के लिए 24 नवंबर 2021 से 23 दिसंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Source: social media

साउथ ईस्टर्न रेलवे (एसईआर) ने सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (जीडीसीई) के तहत गुड्स गार्ड श्रेणी के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 23 दिसंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत साउथ ईस्टर्न रेलवे 520 रिक्त पदों को भरेगा। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
नौकरी का सारांश-
 
  • अधिसूचना- एसईआर गुड्स गार्ड भर्ती 2021
  • अधिसूचना- दिनांक 26 नवंबर, 2021
  • आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 23 दिसंबर, 2021
  • शहर- कोलकाता
  • राज्य- पश्चिम बंगाल
  • देश- भारत
  • संगठन- दक्षिण पूर्व रेलवे
  • शिक्षा योग्यता- अन्य योग्यताएं, स्नातक
  • कार्यात्मक- प्रशासन, अन्य कार्यात्मक क्षेत्र
 
महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
 
  • आवेदन की शुरुआत- 24 नवंबर 2021
  • आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 23 दिसंबर 2021
 
एसईआर भर्ती 2021 रिक्ति विवरण-
 
गुड्स गार्ड - 520 पद
 
एसईआर भर्ती 2021 पात्रता मानदंड-
 
शैक्षिक योग्यता:
 
एसईआर गुड्स गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए।
 
साउथ ईस्टर्न रेलवे(एसईआर) भर्ती 2021 आयु सीमा - 42 वर्ष
 
साउथ ईस्टर्न रेलवे  (एसईआर) भर्ती 2021 वेतन-
 
 रु 5200-2020 जीपी के साथ रु। 2800/- 7वें सीपीसी का स्तर 5
 
साउथ ईस्टर्न रेलवे (एसईआर) भर्ती 2021 चयन मानदंड-
उम्मीदवारों का चयन सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में योग्यता के अनुसार सख्ती से किया जाएगा।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
परीक्षा शुल्क:-
 
 एसईआर गुड्स गार्ड भर्ती के लिए कोई परीक्षा शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। अर्थात इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना हेगा।
 
 
एसईआर गुड्स गार्ड भर्ती चयन प्रक्रिया-
 
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना देखना चाहिए।
 
आवेदन कैसे करें?
 
एसईआर जॉब्स 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के चरण
 
हमेशा की तरह, इस बार भी एसईआर ने उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। दावेदार अपना एसईआर भर्ती 2021 फॉर्म जमा करने के लिए नीचे दिए गए चरणों की जांच कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन करने का सबसे आसान तरीका नीचे दिया गया है। सफल एसईआर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इन चरणों का पालन कर सकते हैं।
 
  • सबसे पहले, पूरी एसईआर अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें!
  • SER के आधिकारिक हाइपरलिंक पर रीडायरेक्ट करें - https://ser.indianrailways.gov.in/
  • करियर/भर्ती बटन पर क्लिक करें
  • लॉग-इन/नया पंजीकरण चुनें (यदि यह एसईआर रिक्ति के लिए आपका पहला प्रयास है)
  • उस खाली एसईआर जॉब फॉर्म में उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेजों से मेल खाते हुए विवरण भरने होंगे
  • पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें
  • यदि लागू हो तो आधिकारिक शुल्क का भुगतान करें
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
 
गोवा बिजली विभाग भर्ती 2021 भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में निकली भर्ती
OPSC भर्ती 2021 CRPF Recruitment 2021

एसईआर गुड्स गार्ड भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
 
साउथ ईस्टर्न रेलवे भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार  सफलता ऐप  से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।