SSC GD Constable 2022: इस बार की जीडी परीक्षा में कम सीटों पर हो रही है भर्ती, पड़ सकता है आप पर इसका प्रभाव

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 10 Jan 2022 05:46 PM IST

Source: Safalta

कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2021 में जीडी कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। यह परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक देश भर में आयोजित करवाई गई थी, इस परीक्षा के माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग का मुख्य उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों में कॉन्स्टेबल भर्ती है। वर्ष 2021 में कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा SSC GD Constable के 25,000 से अधिक पदों के लिए परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। इस बार की जीडी परीक्षा पिछली परीक्षा के मुकाबले कम पदों पर भर्ती के लिए आयोजित करवाई गई थी, ऐसे में छात्रों के परीक्षा के परिणामों पर इसका क्या असर पड़ सकता है उसकी जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs- Download Now.
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

इस बार आधे से भी पदों पर हो रही भर्ती 


 

GD कांस्टेबल की इस भर्ती के जरिए कुल 25,271 पदों पर भर्तियां होनी हैं। हालांकि अभ्यर्थियों को जो बात परेशान कर रही है, वो यह है कि इस बार की भर्ती में पदों की संख्या पिछली भर्ती के अपेक्षा आधे भी कम हो गई है। SSC ने इससे पहले 2018 में GD कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली थी और उस समय कुल 54,953 पदों पर भर्तियां हुई थी। इसके अलावा पहले चरण की परीक्षा होने के बाद SSC ने पदों की संख्या में वृद्धि भी की थी, जिससे रिक्तियों की संख्या 60 हजार तक पहुँच गई थी।

यह भी पढ़े

लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद देना होगा फिजिकल टेस्ट, जाने यह डिटेल

इस बात का आपके ऊपर पड़ेगा क्या असर 

इस भर्ती में सीटों की संख्या के कम होने का सीधा असर आपके ऊपर भी पड़ेगा। दरअसल इस साल सीटों की संख्या तो कम हुई है लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा है और ये भर्ती 2018 के बाद हो रही है ऐसे में इसमें बड़े पैमाने पर युवा परीक्षा में शामिल हुए हैं। इसलिए इस बार अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी और इसकी वजह से इस परीक्षा में कटऑफ बढ़ सकता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार की GD भर्ती परीक्षा में जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ओवरऑल कट ऑफ 80 से 85 मार्क्स, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 75 से 80 मार्क्स , एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 65 से 70 मार्क्स तथा एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 60 से 65 मार्क्स के बीच रह सकता है। 

क्या आप जानते हैं एसएससी जीडी कांस्टेबल का जॉब प्रोफाइल क्या है