SSC GD Result OUT 2022: जारी हुए एसएससी जीडी परीक्षा के रिजल्ट, यहां देखें डायरेक्ट लिंक और क्वालीफाइंग मार्क्स

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 25 Mar 2022 09:53 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2021 में 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक हुई एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। यह भर्ती केंद्रीय सशस्त्र बलों में 25,000 से अधिक कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आयोजित करवाई गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी आयोग की रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं। 24 दिसंबर 2021 को आयोग ने परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी पहले ही जारी कर दी थी जिसके ऊपर काफी बड़ी संख्या में छात्रों ने आपत्ति दर्ज भी करी थी। कर्मचारी चयन आयोग ने पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की है जिसके आधार पर छात्रों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यदि आप कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे SSC Complete Foundation Batch Live Classes को ज्वाइन कर सकते हैं। 
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

एसएससी जीडी परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें

एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। 
होमपेज पर 'एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2022' लिंक पर क्लिक करें।
यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा। 
अपनी साख दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट रखें। 


लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद देना होगा फिजिकल टेस्ट, जाने यह डिटेल
 

एसएससी जीडी परीक्षा के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग प्रतिशत

कर्मचारी चयन आयोग ने 24 मार्च को नोटिस जारी कर एसएससी जीडी परीक्षा में न्यूनतम क्वालीफाइंग परसेंटेज को घटाने की बात कही थी, एसएससी द्वारा जारी नहीं क्वालीफाइंग प्रतिशत नीचे दी गई है। 

वर्ग 

क्वालीफाई कट ऑफ

सामान्य

30 %

ईडब्ल्यूएस और ओबीसी

25 %

एससी, एसटी

20 %

 

कब जा रही होगी एसएससी जीडी अंतिम उत्तर कुंजी

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी रिजल्ट के साथ परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी नहीं की है, आयोग के नोटिस के अनुसार एसएससी जीडी परीक्षा की अंतिम कुंजी 28 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।
 

एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2022 कैसे डाउनलोड करें?

एसएससी क्षेत्र

एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2022 लिंक

सेंट्रल रीजन/ बिहार और उत्तर प्रदेश

एसएससीसीआर जीडी कांस्टेबल परिणाम 2022

पूर्वी क्षेत्र- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल

एसएससीईआर जीडी कांस्टेबल परिणाम 2022

कर्नाटक, केरल क्षेत्र / लक्षद्वीप, कर्नाटक और केरल

SSCKKR जीडी कांस्टेबल परिणाम 2022

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश

एसएससीएमपीआर जीडी कांस्टेबल परिणाम 2022

उत्तर पूर्वी क्षेत्र-  अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा

SSCNER जीडी कांस्टेबल परिणाम 2022

उत्तरी क्षेत्र / दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड के एनसीटी

एसएससीएनआर जीडी कांस्टेबल परिणाम 2022

उत्तर पश्चिमी उप-क्षेत्र - चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और पंजाब

SSCNWR जीडी कांस्टेबल परिणाम 2022

दक्षिणी क्षेत्र- आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु और तेलंगाना

एसएससीएसआर जीडी कांस्टेबल परिणाम 2022

पश्चिमी क्षेत्र - दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र

एसएससीडब्ल्यूआर जीडी कांस्टेबल परिणाम 2022

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)

Now at just ₹ 46999 ₹ 9999953% off

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-12)
Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-12)

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)

Now at just ₹ 21999 ₹ 3599939% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning

Now at just ₹ 19999 ₹ 3599944% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off