SSC MTS 2020: 5 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा, परीक्षा पैटर्न और महत्वपूर्ण निर्देश यहाँ पर देखे।

Safalta Experts Published by: Anonymous User Updated Wed, 25 Aug 2021 05:13 PM IST

Source: Safalta.com

कब होगी परीक्षा

SSC MTS टीयर 1 परीक्षा 2021: कर्मचारी चयन आयोग, SSC 5 अक्टूबर, 2021 से SSC MTS टीयर I परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। SSC MTS परीक्षा 20 अक्टूबर तक जारी चलेगी।

परीक्षा मौजूदा परिस्थितियों के अधीन आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित समय पर SSC की वेबसाइट देखते रहें।
इससे पहले, SSC Multi-Tasking (Non-Technical) परीक्षा (पेपर- I) 2020 1 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित होने वाली थी।

SSC MTS 2021 परीक्षा पैटर्न

(पेपर- I) परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।
 

SSC MTS 2021 पेपर- I  का विवरण

पेपर- I में वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type), बहुविकल्पीय Multiple choice questions प्रश्न शामिल होंगे। भाग II, III और IV के लिए प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में सेट किए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन(negative marking) होगा। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि प्रश्नों का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखें।

SSC MTS 2021 एडमिट कार्ड

परीक्षा के सभी चरणों के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र आयोग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय की वेबसाइटों पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग मुख्यालय (अर्थात, ssc.nic.in) और आयोग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय की वेबसाइटों को नियमित रूप से देखते रहें, जिसके अधिकार क्षेत्र में उम्मीदवार द्वारा चुने गए परीक्षा केंद्र स्थित हैं।
 

परीक्षाओं की करें पक्की तैयारी

अगर आप पीईटी या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा जैसे NDA/NA, Airforce, SSC, Army, BSF, Navy, Railway, State Bank Clerk, IBPS Clerk किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta-app डाउनलोड कर सकते हैं।