Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
क्या इस परीक्षा के लिए वैक्सीनेशन जरुरी हैं-
आपको बता दें कि ये परीक्षा कोरोना महामारी के समय आयोजित हो रही है। इसलिए सभी अभ्यर्थियों के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। अगर आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो लगवा लें, क्योंकि कई जगहों पर परीक्षा के दौरान वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मांगा जा सकता है। हालांकि कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा के लिए अभी तक वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को अनिवार्य नहीं किया है। इस संबंध में किसी प्रकार की अधिसूचना जारी हो, इसकी संभावना कम है।कब तक मिलेगा प्रोविजनल एडमिट कार्ड:
MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ ) परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन आयोग पहले प्रोविजनल एडमिट कार्ड उपलब्ध कराएगा। आयोग ने इस संबंध में जारी एक अधिसूचना में कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 2 सप्ताह पहले प्रोविजनल एडमिट कार्ड मिल जाएगा। अभ्यर्थियों को जानकारी के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा।फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
SSC MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ ) परीक्षा की तैयारी कैसें करें-
SSC MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ ) परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।सार- SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के परीक्षार्थियों के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। अगर आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो लगवा लें, क्योंकि कई जगहों पर परीक्षा के दौरान वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मांगा जा सकता है। हालांकि कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा के लिए अभी तक वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को अनिवार्य नहीं किया है।