SSC MTS Exam 2021: परीक्षा में बचा है बस एक माह का समय, जानें इस बार कैसा रह सकता है कटऑफ

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Wed, 08 Sep 2021 01:48 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning

SSC MTS परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और कार्यालयों में सामान्य समूह-सी केंद्रीय सेवा गैर-मंत्रालयी और अराजपत्रित पदों पर कर्मियों की भर्ती के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। SSC MTS 2021 परीक्षा (मल्टीटास्किंग स्टाफ) का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग या SSC द्वारा विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए किया जाता रहा है जैसे: चपरासी,दफ्तरी,जमादार,जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर,चौकीदार,सफाईवाला एंव माली आदि। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारा  FREE SSC MTS Ebook- Download Now कर सकते हैं।

कितना जा सकता है इस बार का कट ऑफ स्कोर :

MTS भर्ती 2021 की परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा का अनुमानित कट ऑफ स्कोर जानना बेहद महत्वपूर्ण है। पिछली MTS भर्तियों में कट ऑफ के ट्रेंड के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार की MTS परीक्षा में उत्तर प्रदेश राज्य के सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 75 से 80 मार्क्स, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 72 से 77 मार्क्स, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 69 से 74 मार्क्स तथा एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 60 से 65 मार्क्स के बीच रह सकता है।

SSC MTS 2019

एसएससी एमटीएस कट-ऑफ न्यूनतम स्कोर है जो परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण में जाने के लिए प्राप्त करना होगा। कटऑफ दो बार जारी की जाएगी, पहला पेपर 1 (टियर -1) के लिए और दूसरा पेपर 2 (टियर -2) के लिए। परिणाम घोषणा के साथ कटऑफ जारी किए जाते हैं।

SSC MTS  कट ऑफ 2019 टियरII
काटेगोरिएस  उम्मीदवार (आयु 18 - 25 वर्ष)
SC 1236
ST 1205
OBC 4214
EWS 1138
UR 6954
Ex SM 1481
OH 272
HH 217
VH 203
PWD 84
Total 17004
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

SSC MTS  कट ऑफ 2019 टियर 1
काटेगोरिएस  उम्मीदवार (आयु 18 - 25 वर्ष)
SC 5850
ST 6630
OBC 23370
EWS 6420
UR 38955
Ex SM 238
OH 1095
HH 1020
VH 885
PWD 315
Total 84778
 

SSC MTS 2021 महत्वपूर्ण तिथियां

एसएससी एमटीएस अधिसूचना 5 फरवरी 2021
एसएससी एमटीएस ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 5 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2021
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि 29 मार्च 2021
एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड सितंबर 2021
एसएससी एमटीएस परीक्षा तिथियां (पेपर I) 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021
एसएससी एमटीएस उत्तर कुंजी अक्टूबर 2021
एसएससी एमटीएस पेपर I परिणाम दिसंबर 2021
एसएससी एमटीएस परीक्षा तिथियां (पेपर II) 21 नवंबर 2021

SSC MTS 2021 परीक्षा पैटर्न

SSC MTS 2021 की परीक्षा 3 अलग-अलग स्तरों में आयोजित की जाएगी: पेपर-1, पेपर-2 (वर्णनात्मक परीक्षा) और पेपर-3 (कौशल परीक्षा)।

Source: Safalta

पेपर -1 एक ऑनलाइन परीक्षा है जो वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न प्रकार है। पेपर -2 परीक्षा का एक पेन और पेपर मोड है जिसमें अंग्रेजी या सरकार की नीतियों में सूचीबद्ध किसी अन्य भाषा में एक वर्णनात्मक पेपर शामिल है। पेपर-III एक कौशल परीक्षा है जिसे उम्मीदवार की सुविधा के अनुसार लेने की आवश्यकता होती है। 

SSC MTS 2021  पेपर-1

रीजनिंग  25
अंग्रेजी भाषा 25
संख्यात्मक योग्यता 25
सामान्य जागरूकता 25
कुल 100
90 मिनट का संचयी समय

SSC MTS 2021 पेपर -2 (वर्णनात्मक परीक्षा)
अंग्रेजी में लघु निबंध/पत्र या संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल कोई भी भाषा 50 30 मिनट

कैसे करें तैयारी :

अगर आप SSC MTS की इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो आपको आज ही सफलता द्वारा इसकी तैयारी के लिए चलाए जा रहे SSC MTS टारगेट बैच से जुड़ जाना चाहिए। इस बैच में आपको 110 घंटे से भी ज्यादा की लाइव इंटरैक्टिव क्लासेस और 100 से भी ज्यादा डाउनलोड करने योग्य अध्ययन सामग्री के साथ प्रतिदिन 2 घंटे की कक्षाएं , विशेषज्ञों द्वारा परामर्श सत्र, परीक्षा को क्रैक करने की रणनीति, नियमित अपडेट के साथ एक टेलीग्राम समूह, वीकली टेस्ट सहित अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इस कोर्स से सफलता ऐप के जरिए भी जुड़ सकते हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)

Now at just ₹ 45999 ₹ 9999954% off

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-12)
Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-12)

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)

Now at just ₹ 20999 ₹ 3599942% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning

Now at just ₹ 19999 ₹ 3599944% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off