SSC MTS RESULT 2021-22: जल्द जारी होगा एमटीएस टियर 1 परीक्षा का परिणाम, यहां देखें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 03 Feb 2022 04:18 PM IST

Source: Safalta.com

कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करवाता है, जिसमें से एक परीक्षा होती है एमटीएस यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ की। आयोग प्रत्येक वर्ष मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करवाता है जिसके तहत अलग-अलग केंद्रीय मंत्रालयों में मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती होती है। वर्ष 2021 में आयोग ने 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एमटीएस भर्ती परीक्षा का आयोजन कई पालियों में करवाया था। दसवीं पास छात्र इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं इसी कारण इस भर्ती परीक्षा में आवेदकों की संख्या बहुत बड़ी होती है। वर्ष 2021 में हुई परीक्षा में देशभर से लाखों अभ्यार्थी शामिल हुए थे जो अब परीक्षा के परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो छात्र tier1 परीक्षा को पास करेंगे उनको tier 2 परीक्षा के लिए आयोग द्वारा बुलाया जाएगा। तो चलिए जानते हैं कब आएगा एमटीएस भर्ती परीक्षा का परिणाम और क्या है इससे जुड़ी छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां। यदि आप कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे SSC Complete Foundation Batch Live Classes को ज्वाइन कर सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
 

कब जारी होगा tier-1 परीक्षा परिणाम? 

यदि आप भी वर्ष 2021 में हुए एमटीएस परीक्षा में शामिल हुए थे तो एक सवाल आपके मन में भी उठ रहा होगा की आयोग एमटीएस टियर 1 परीक्षा के परिणाम कब जारी करेगा। यह सवाल आपके मन में उठना लाजमी भी है क्योंकि एमटीएस परीक्षा का आयोजन करवाए 3 महीने का वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी तक आयोग ने परीक्षा के परिणामों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट के द्वारा खबर मिल रही है कि आयोग परीक्षा के परिणामों को जल्द से जल्द जारी करने के प्रयास कर रहा है, ऐसे में आयोग द्वारा एमटीएस टियर 1 परीक्षा के परिणाम फरवरी माह के मध्य तक जारी किए जा सकते हैं। आयोग ने हाल ही में 28 जनवरी को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा की फाइनल आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। 

दो आयु समूहों को ध्यान में रखते हुए घोषित होगा रिजल्ट, क्या होगा मिनिमम क्वालीफिकेशन मार्क्स 

प्रतियोगी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here