To Download Free Safalta E-Books, CLICK HERE

Source: सोशल मीडिया
ध्यातव्य है कि स्वीडन की 349 सदस्यीय संसद में एंडरसन को प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में 117 सांसद ने और विपक्ष में 174 सांसद ने वोट किया था। स्वीडन के संविधान के अनुसार यदि कम से कम 175 सांसद किसी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के विरोध में नहीं है तो उसे प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया जा सकता है। यही कारण है कि एंडरसन के विरोध में 174 मत पड़ने के बावजूद उन्हें प्रधानमंत्री चुन लिया गया था।महत्वपूर्ण तथ्य
- स्वीडन यूरोप महाद्वीप में उत्तर में स्थित एक स्कैंडिनेवियन देश है ।
- इसकी राजधानी और सबसे बड़ा शहर स्टॉकहोम है।
- स्वीडिश भाषा यहां की मुख्य और राजभाषा है।
- स्वीडिश क्रोना यहां की राजकीय मुद्रा है।
- वर्तमान में स्वीडन की प्रधानमंत्री मेगदालेना एंडरसन ने त्यागपत्र दे दिया है।
- मानव विकास सूचकांक में स्वीडन बहुत ही उच्च स्थान रखता है।