Top 20 Highest Opening Partnership in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च ओपनिंग पार्टनरशिप की पूरी सूची है 

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 25 Nov 2021 01:52 PM IST

Source: social media

खेल के किसी भी प्रारूप में किसी भी टीम के लिए एक अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप सबसे अच्छी नींव होती है। 5-दिवसीय टेस्ट मैच में इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है। यहां टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष 20 ओपनिंग पार्टनरशिप की सूची दी गई है। सबसे ज्यादा ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड फिलहाल दक्षिण अफ्रीका, नील मैकेंजी और ग्रीम स्मिथ के कब्जे में है।
उन्होंने इसे 29 फरवरी 2008 को बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और उसे खेल में फिर से बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ी। यह 415 रनों की शुरुआती साझेदारी थी जिसने दोनों पक्षों के बीच चीजों को अलग कर दिया। पारी के अंत में ग्रीम ने 232 रन बनाए जबकि नील विलो के साथ 226 रन बनाने में सफल रहे। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच पारी और 205 रन से जीत लिया।

यहां टेस्ट में सर्वोच्च ओपनिंग पार्टनरशिप की पूरी सूची है 
 
खिलाड़ी टीम रन विपक्षी टीम
एन डी मैकेंजी
जीसी स्मिथ 
दक्षिण अफ्रीका 415 बांग्लादेश
एम एच मांकड़
पी रॉय 
भारत 413 न्यूजीलैंड 
आर द्रविड़
वी सहवाग 
भारत 410 पाकिस्तान 
डब्ल्यू जाफर
के डी कार्तिक
भारत 408 बांग्लादेश
TW जार्विस
जीएम टर्नर 
न्यूजीलैंड 387 वेस्टइंडीज
डब्ल्यूएम लॉरी
आरबी सिम्पसन 
ऑस्ट्रेलिया 382 वेस्टइंडीज 
एचएच गिब्स
जीसी स्मिथ 
दक्षिण अफ्रीका 368 पाकिस्तान 
एल हटन
सी वॉशब्रुक
इंग्लैंड 359 साउथ अफ्रीका 
एचएच गिब्स
जीसी स्मिथ 
दक्षिण अफ्रीका 338 इंग्लैंड 
एमएस अटापट्टू
एसटी जयसूर्या 
श्रीलंका 335 पाकिस्तान 
जीआर मार्श
एमए टेलर 
ऑस्ट्रेलिया 329 इंग्लैंड 
जेबी हॉब्स
डब्ल्यू रोड्स 
इंग्लैंड 323 ऑस्ट्रेलिया
आरजी शर्मा
एमए अग्रवाल 
भारत  317 दक्षिण अफ्रीका
तमीम इकबाल
इमरुल कायेस 
बांग्लादेश 312 पाकिस्तान 
एचएच गिब्स
जीसी स्मिथ 
दक्षिण अफ्रीका 301 वेस्टइंडीज 
सीजी ग्रीनिज
डीएल हेन्स 
वेस्ट इंडीज 298 इंग्लैंड 
एजाज अहमद
आमिर सोहेल 
पाकिस्तान 298 वेस्ट इंडीज 
सी जी ग्रीनिज
डी एल हेन्स 
वेस्ट इंडीज 296 भारत 
एम सी काउड्रे
जी पुलर 
इंग्लैंड 290 दक्षिण अफ्रीका 
एम विजय एस धवन  भारत 289 ऑस्ट्रेलिया
 
Highest Team Score in Test Cricket Most Double Hundreds in ODI Most Triple Hundreds in Test Cricket

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।