Current Affairs 19 November 2021: केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय मिश्र का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Fri, 19 Nov 2021 06:43 PM IST

Source: Wikipedia

Download FREE SAFALTA E-Books [PDF], Here

 

हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्र के कार्यकाल को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। मिश्र का कार्यकाल 18 नवंबर 2022 तक के लिए बढ़ाया गया है । उल्लेखनीय हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा एक अध्यादेश लाया गया था जिसमें ईडी और सीबीआई निदेशकों के कार्यकाल को 5 साल तक बढ़ाने का प्रावधान था। भारतीय राजस्व सेवा कैडर के आयकर विभाग के 1984 बैच के अधिकारी मिश्र का  कार्यकाल 2021 को समाप्त हो रहा था। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार संजय कुमार मिश्र का कार्यकाल 18 नवंबर 2021 से 18 नवंबर 2022 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो एक वर्ष की अवधि के लिए प्रवर्तन निदेशक के रूप में बढ़ा दिया गया है। 61 वर्षीय मिश्र को पहली बार 19 नवंबर 2018 को एक आदेश द्वारा 2 साल की अवधि के लिए ईडी निदेशक नियुक्त किया गया था।
 
महत्वपूर्ण तथ्य
  • प्रवर्तन निदेशालय (डायरेक्टरेट आफ एनफोर्समेंट) भारत सरकार की एक विधि प्रवर्तन एजेंसी और आर्थिक खुफिया एजेंसी है जो भारत में आर्थिक कानूनों को लागू कराने और आर्थिक अपराधों से लड़ने के लिए जिम्मेदार है।
  • यह एजेंसी भारत के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्य करती है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1956 में की गई थी।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
  • वर्तमान में इसके निदेशक संजय कुमार मिश्र हैं।