UP B.ED Syllabus 2022: यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए देखे यहां परीक्षा सिलेबस विस्तार से

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 20 Apr 2022 02:47 PM IST

Source: Safalta

यूपी में इस साल होने वाली B.Ed परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अगर आप भी इस साल उत्तर प्रदेश में होने वाली B.Ed प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो 15 मई तक अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र आप जमा कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आयोग ने 18 अप्रैल 2022 को शुरू की थी। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्र को सबसे पहले परीक्षा का सिलेबस जाना होता है क्योंकि बिना सिलेबस की जानकारी के वह उस परीक्षा की तैयारी शुरू नहीं कर सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूपी B.Ed परीक्षा का सिलेबस विस्तार से बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा की तैयारी और भी ज्यादा बेहतर ढंग से कर पाएंगे। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में दो परीक्षाएं होती है पेपर 1  और पेपर 2 इन दोनों परीक्षाओं के लिए सिलेबस भी अलग-अलग होता है। चलिए जानते हैं यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा सिलेबस विस्तार से। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  

यूपी बीएड एग्जाम नोटिफिकेशन 2022

यूपी बीएड सिलेबस  2022 (UP BEd Syllabus 2022)

उत्तर प्रदेश में होने वाली B.Ed प्रवेश परीक्षा का सिलेबस लखनऊ यूनिवर्सिटी जारी करती है। परीक्षा का ऑफिशल नोटिफिकेशन जाने से छात्र को परीक्षा की तैयारी करने में बहुत मदद मिलती है। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के सिलेबस को दोनों परीक्षाओं के अनुसार अलग-अलग बांटा गया है। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में छात्र से 12 वीं स्तर के हिंदी इंग्लिश विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं और इसके अलावा छात्र से ग्रेजुएशन लेवल के भी प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें छात्र ने ग्रेजुएशन की है।

पेपर 1
पेपर 1 में तीन खंड दिए जाएंगे और इन तीनों खंडों में तीन विषय से विभिन्न टॉपिक में से प्रश्न पूछे जाएंगे। 
 

विषय

टॉपिक

सामान्य ज्ञान

इतिहास

खेल, राजनीति

भूगोल

सामान्य विज्ञान

राज्य संस्कृति और कला

सामयिकी

अंग्रेजी भाषा

काल

मुहावरे और वाक्यांश

शब्दावली

पर्यायवाची विपरीतार्थक

समझबूझ कर पढ़ना

एक-शब्द प्रतिस्थापन

गलतीयों का सुधार

रिक्त स्थान भरें

हिन्दी भाषा

• व्याकरण

• उपसर्ग – प्रत्यय

• गद्यांश, संधि/समास

• अलंकार

• मुहावरे

• लोकोतियां

•श्वाची

• विपरीतार्थक शब्द

• रस - छंद

• अलंकार


UP History PDF E-Book
Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book

पेपर 2

पेपर 2 में दो खंड दिए जाएंगे जनरल एबिलिटी और छात्र के स्पेशलाइजेशन वाला एक विषय रहेगा जिस से प्रश्न पूछे जाएंगे।
 

विषय

टॉपिक

सामान्य क्षमता

सोचने की क्षमता
वर्गीकरण
कोडिंग-डिकोडिंग
पहेलि
दिशा
रैंकिंग
शृंखला समापन
रिश्ते
अनुक्रमण
संख्या
प्रतिशत
समय और दूरी
औसत
चक्रवृद्धि ब्याज
लाभ हानि
अनुपात और अनुपात

अंग्रेजी भाषा

कला/वाणिज्य/विज्ञान/कृषि (11वीं, 12वीं और स्नातक का पाठ्यक्रम)

 

यूपी बीएड एग्जाम पैटर्न

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में दोनों परीक्षा यानी कि पेपर वन और पेपर 2 में 50 50 प्रश्न छात्र से पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर छात्र को 2 अंक दिए जाएंगे दोनों परीक्षाएं मिलाकर 400 अंकों की होगी। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होती है इसलिए छात्रों को हर प्रश्न का उत्तर बहुत सोच समझ कर देना होगा। 
 

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now

Polity E-Book-Download Now

Sports E-book-Download Now

Science E-book-Download Now



प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।