बच्चों के परीक्षा छोड़ने पर अधिकारियों ने क्या बताई वजह
इतनी बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों के परीक्षा में उपस्थित ना होने की वजह अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर हो रही कड़ी सुरक्षा को बताया है, आयोग ने इस वर्ष होने वाली उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए कई तरह के सख्त सुरक्षा उपाय अपनाएं है। जैसे कि परीक्षा केंद्रों पर धोखाधड़ी को रोकने के लिए आयोग ने बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। बोर्ड परीक्षा से पहले ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नोटिस जारी कर सभी परीक्षा में पर्यवेक्षक को आदेश दिए थे कि यदि कोई बच्चा परीक्षा के दौरान नकल करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इन सबके अलावा परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश सरकार में उत्तर प्रदेश पुलिस को भी तैनात किया है परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए। ऐसे में जिन बच्चो की परीक्षा तैयारी नहीं हुई है वो परीक्षा देने नहीं आ रहे है।Hindi Model Paper-10th- Download Now
Elementry Hindi Model Paper 10th- Download Now
Sanskrit Model Paper-10th- Download Now
सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही है नजर
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में छात्रों पर निगरानी रखने के लिए आयोग ने 3 लाख कमरे लगाए है। इस वर्ष आयोग ने बोर्ड परीक्षा के लिए 861 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और 256 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा है। हर केंद्र पर नजर बनाए रखने के लिए आयोग ने कंट्रोल रूम का भी निर्माण किया है, इन सबके अलावा जिला स्तर पर 75 तथा स्कूली स्तर पर 8373 नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं और परीक्षा पर नजर रखने के लिए 8373 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात भी किए गए हैं। Maths Model Paper-10th- Download Now
English Model Paper-10th- Download Now
Science Model Paper-10th- Download Now