UP Lekhpal Practice Set 2022: लेखपाल परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 25 Jan 2022 02:56 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) द्वारा यूपीएससी लेखपाल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 28 जनवरी तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। आप की लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए हमने नीचे आपके लिए प्रैक्टिस सेट साझा किया है। यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे यूपीएसएसएससी लेखपाल फाउंडेशन बैच 2022 को ज्वाइन कर सकते हैं और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

UP Lekhpal Practice Set 2022

1. ‘कृपण’ का विलोम शब्द होगा?

  • कर्मठ
  • सरल
  • दाता
  • कठोर

उत्तर : 3

2. ‘पसीना पसीना होना’ मुहावरे का सही अर्थ है?

  • क्रोधित होना
  • शर्मिंदा होना
  • प्यासा होना
  • भयभीत होना

उत्तर : 2

3. ‘खून का घूँट पीना’ मुहावरे का सही अर्थ है?

  • अत्यंत क्रोधित होना
  • गुस्सा पचा जाना
  • घृणा करना
  • भयभीत होना

उत्तर : 2

लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी, यहाँ विस्तार से पढ़ें

4. धन से संबंध रखने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा?

  • भौतिक
  • आर्थिक
  • संपत्तिशास्त्र
  • अर्थशास्त्र

उत्तर : 2
 

5. ‘बाण’ शब्द का समानार्थी शब्द चयन करें।

  • दहन
  • अगम
  • नाराच
  • तनय

उत्तर : 3

6. दिये गये वाक्य में ‘गए पर’ को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन

मोहन के ‘गए पर’ वह उठ बैठा

  • दौड़ने पर
  • मरने पर
  • जाने पर
  • उठने पर

उत्तर : 3

 यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए यहां रजिस्टर करेंCLICK HERE

7. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।

सफलता पाने के लिए कठोर ….……….. करना पड़ता है।

  • आवागमन
  • श्रम
  • अध्ययन
  • अनुशासन

उत्तर : 2

8. ‘जातीय’ शब्द का विलोम चुनें।

  • सजातीय
  • प्रजातीय
  • अजातीय
  • विजातीय

उत्तर : 4

अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से  

9. राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक कहाँ स्थित है?

  • महाराष्ट्र
  • दिल्ली
  • गुजरात
  • पुदुचेरी

उत्तर : 3

10. ‘द एम्परर्स न्यू क्लॉथ्स (The Emperor’s New Clothes)’ ……………. द्वारा लिखी गई एक बालकथा है।

  • रोआल्ड डाहल (Roald Dahl)
  • एनिड ब्लीटन (Enid Bigton)
  • ऑस्कर वाइल्ड (Oscar Wilde)
  • हैन्स क्रिश्चियन एंडरसन (Hans Christian Anderson)

उत्तर : 4