UP Panchayat Sahayak DEO Recruitment 2022: यूपी में पंचायत सहायक डीईओ पदों पर निकली भर्ती, जाने कब से कर सकते हैं आवेदन

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 13 May 2022 06:15 PM IST

Source: Safalta.com

यूपी पंचायती राज पंचायत सहायक डीईओ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, उत्तर प्रदेश में इस साल पंचायत सहायक डीईओ के 2783 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू की जाएगी यदि आप भी इस भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो 18 तारीख से आयोग के अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर पाएंगे। यूपी में होने वाली पंचायत सहायक डीईओ भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पात्रता मानदंड पूरा करना होगा जिसके बारे में आप इस लेख के अंदर पूरी जानकारी देख सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आयोग द्वारा 3 जून 2022 निर्धारित की गई है। यूपी में होने वाली पंचायत सहायक भर्ती में अगर आप भी शामिल होने जा रहे हैं तो आपको नीचे दिए गए फ्री इबुक डाउनलोड करके अपनी तैयारी करनी चाहिए। 
 Indian States & Union Territories (सम्पूर्ण भारत दर्शन) E-Book : Download Free
Download May Month Current Affair (H) 
Free Tricky Mathematics Ebook-Download Now
 

कौन कर सकता है आवेदन

  • यूपी में होने वाली पंचायती राज पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदन का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होना जरूरी है तभी वह इस भर्ती के लिए अपना आवेदन कर पाएगा।
  • आवेदन करने वाले अभ्यार्थी का उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी है।
  • अभ्यार्थी जिस गांव का होगा वह उस गांव के लिए ही केवल आवेदन कर पाएगा।
  • इसके अलावा इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की आयु सीमा भी आयोग द्वारा निर्धारित की गई है आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच रहनी चाहिए।
  • इस भर्ती के लिए सलेक्शन किसी भी तरह की परीक्षा से नहीं करवाया जाएगा छात्रों का सिलेक्शन केवल मेरिट बेस पर होगा।
  • आवेदन करने वाले अभ्यार्थी को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से मुक्त किया गया है।
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- CUET , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं
 
Attempt Free Daily General Awareness - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here