UP POLICE CONSTABLE 2022: क्या आप जानते हैं कितनी पालियों में होगी कांस्टेबल परीक्षा, जाने परीक्षा के पुराने नियमों के बारे में

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 11 Feb 2022 12:55 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश में जल्द ही हज़ारो पदों पर कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। इसके लिए पुलिस भर्ती बोर्ड ने जनवरी माह में लिखित परीक्षा आयोजन करवाने वाली एजेंसी के लिए टेंडर जारी किया था टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि फरवरी 10 को समाप्त हो चुकी है। कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आयोग किसी भी दिन अधिसूचना जारी कर सकता है आयोग ने अपने नोटिस में सूचित किया था कि उत्तर प्रदेश में 26210 कांस्टेबल और 172 फायरमैन की पोस्ट पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का इंतजार उत्तर प्रदेश के युवा छात्र बीते कई महीनों से कर रहे हैं, साथ ही छात्रों ने कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है। यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं।   
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
UP History PDF E-Book
Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book
 

कितनी पालियों में होगी कॉन्स्टेबल परीक्षा?

उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती परीक्षा एक पाली में आयोजित करवाई जाएगी। इस बार होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती उत्तर प्रदेश में कई साल बाद हो रही है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की संख्या काफी ज्यादा हो, यदि यह संख्या वास्तव में पिछली बार से ज्यादा होती है तो आयोग कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को अलग-अलग तिथि पे कई पालियों में आयोजित करवा सकता है। हाल ही में हुई यूपी एसआई भर्ती परीक्षा में 13 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था इसलिए आयोग ने एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन भी कई पालियों में करवाया था।टेंडर नोटिस में आयोग ने उम्मीद लगाई है कि इस बार कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 20 लाख के करीब अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

लखनऊ का पुराना नाम क्या है? इस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में

क्या है परीक्षा के लिए पुराने नियम? 

पिछली बार उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 में आयोजित करवाई गई थी, उस समय कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा 300 अंकों की थी जिसमें डेढ़ सौ प्रश्न छात्रों से पूछे गए थे। प्रत्येक 4 प्रश्न का गलत उत्तर देने पर छात्र का एक अंक काटा गया था। हो सकता है इस बार भी कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा पिछली बार के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पर निर्धारित हो। 

यह भी पढ़ें
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए देखें सिलेबस और परीक्षा पैटर्न