| Attempt Free Mock Tests- Click Here |
| UP History PDF E-Book |
| Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book |
लिखित परीक्षा पास करने के बाद क्या होगा
लिखित परीक्षा के रिजल्ट के साथ-साथ आयोग परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट भी जारी करता है जिसके आधार पर छात्रों को आगे के राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर परीक्षा में पास होने के बाद छात्रों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से गुजरना होता है इसके बाद ही छात्र का मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है।कितने किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है
सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा पास होने के बाद छात्र फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से गुजरता है, जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर 28 मिनट के अंदर अंदर दौड़ना होता है। तो वहीं महिला अभ्यर्थियों को 16 मिनट के अंदर 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है जिस अभ्यार्थी का दौड़ में सबसे कम समय रहता है उसको मेडिकल टेस्ट राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।दरोगा बनने के लिए देना होगा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देखे यहां डिटेल
कब आएगा सब इंस्पेक्टर रिजल्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभी हाल ही में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर परीक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं जो सब इंस्पेक्टर परीक्षा के बाद आयोजित की गई थी। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड 6 से 7 दिनों के भीतर सब इंस्पेक्टर परीक्षा के रिजल्ट और परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। अभ्यर्थियों को रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।