UP SI RESULT 2022: क्या नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के साथ जारी होगा एसआई भर्ती परीक्षा का परिणाम, जाने यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 20 Jan 2022 10:55 PM IST

Source: amarujala

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, पलटून कमांडर और फायर सर्विस ऑफिसर के 9000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 12 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक पूरे प्रदेश में परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा समाप्त हुए लगभग 45 दिन का समय बीत चुका है पर आयोग ने परीक्षा की तिथि को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं साझा की है, ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की बेसब्री और बढ़ती जा रही है परीक्षा के परिणामों को लेकर। इस लेख में हम आपको एसआई भर्ती परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के बारे में बताएंगे और साथ ही इस बार क्या अपेक्षित कटऑफ रह सकता है इसकी जानकारी देंगे। यदि आप Uttar Pradesh Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

एसआई परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस
 

इस भर्ती के लिए यूपीपीआरपीबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में इसकी लिखित परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू करने के बारे में बताया गया था। अलग-अलग पालियों में हुई परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की शिकायत रहती है कि उनकी पाली में कठिन प्रश्न आए और अन्य अभ्यर्थियों की पाली में आसान प्रश्न आए। ऐसे में जिस पाली में आसान प्रश्न आते हैं, उस पाली के अभ्यर्थियों को अधिक अंक मिलते हैं और शेष अभ्यर्थी प्रतियोगिता से बाहर हो सकते हैं। 

UP SI Examination कैसे तैयार की जाती है फाइनल मेरिट लिस्ट

यूपी पुलिस एसआई कट ऑफ 2022: अपेक्षित कट-ऑफ मार्क्स

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2022 के लिए अपेक्षित कट-ऑफ अंक इस प्रकार हैं:

वर्ग

अपेक्षित कट-ऑफ अंक (पुरुष)

अपेक्षित कट-ऑफ अंक (महिला)

सामान्य

330+

290+

अन्य पिछड़ा वर्ग

290+

270+

अनुसूचित जाति

260+

240+

अनुसूचित जनजाति 

230+

210+

भूतपूर्व सैनिक

310+

280+


 दरोगा बनने के लिए देना होगा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देखे यहां डिटेल