UPSC NDA NA 2021 Result: मिलिए शनन ढाका से जिन्होंने पहले एनडीए महिला बैच को किया है टॉप

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 22 Jun 2022 11:35 PM IST

Source: Safalta

हरियाणा के रोहतक की रहने वाली शनन ढाका ने देश के पहले महिला एनडीए बैच परीक्षा को टॉप किया है। ओवरऑल रिजल्ट में शनन ढाका की रैंक दसवीं रही है, एनडीए लिखित परीक्षा को पास करने के बाद इंटरव्यू राउंड को क्लियर करके शनन ढाका ने यह इतिहास रचा है। पिछले साल अगस्त महीने में सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद भारत सरकार ने महिला अभ्यर्थियों को एनडीए परीक्षा देने की अनुमति दी थी पिछले साल nda-2 परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर 2021 को यूपीएससी द्वारा करवाया गया था। इससे पहले एनडीए परीक्षा में महिला कैंडिडेट को शामिल नहीं किया जाता था। यूपीएससी ने वर्ष 2021 की दूसरी एनडीए परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 22 जून को जारी किया है फाइनल रिजल्ट इंटरव्यू राउंड के पूरा होने के बाद जारी किया जाता है। 14 नवंबर को हुई परीक्षा में पहली बार भारत के इतिहास में एनडीए परीक्षा में महिला कैंडिडेट शामिल हुई थी। तो चलिए जानते हैं अब पहली महिला बैच टॉपर शनन ढाका के बारे में। अगर आप सितंबर महीने में होने वाली एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी फ्री एनडीए जीके इबुक डाउनलोड कर सकते हैं। 
Attempt Free NDA Mock Tests- Click Here
 

कुछ दिनों की तैयारी से मिली सफलता

शनन ढाका को एनडीए परीक्षा देने की प्रेरणा उनके दादाजी से मिली थी, शनन ढाका के दादाजी भारतीय सेना में सूबेदार रह चुके हैं। एक मीडिया आउटलेट को इंटरव्यू देने के दौरान शनन ढाका ने कहा कि सेना में काम करना नौकरी नहीं है बल्कि सेवा है और इसी जज्बे के साथ उन्होंने एनडीए परीक्षा दी थी। शनन ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई आर्मी स्कूल से करी है तो वहीं उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज में एडमिशन ले रखा है। शनन ढाका के पिता जी ने भी भारतीय सेना में नायक सूबेदार के पद पर रहकर देश की सेवा की है। अपने पिता और दादा जी को देख कर शनन भारतीय सेना में शामिल होने का निर्णय लिया था।
 
NDA Salary 2022 एनडीए सिलेबस 2022
 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महिला अभ्यर्थी हुई थी शामिल

आपको बता दें कि अगस्त महीने में सुप्रीम कोर्ट में महिला अभ्यर्थियों के एन डी ए परीक्षा में शामिल होने के लिए याचिका डाली गई थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार को एनडीए परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों को शामिल करने के लिए कहा था। एनडीए रिटन परीक्षा के रिजल्ट यूपीएससी ने 14 दिसंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए थे। 

एनडीए परीक्षा के लिए फ्री स्टडी मैटेरियल

Maths NDA/NA E-Book- Click here to download
English NDA/NA  E-Book- Click here to download
Chemistry NDA/NA E-Book- Click here to download
Physics NDA/NA E-Book- Click here to download
Biology NDA/NA E-Book- Click here to download


यूपीएससी एनडीए एनए 2021 परिणाम

  • आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर, व्हाट्स न्यू के तहत, 'राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2021 अनुशंसित उम्मीदवारों के अंक' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • एक पीडीएफ खुलेगी जहां उम्मीदवारों के अंक प्रदर्शित होंगे
  • अपने मार्क्स चेक करें और पीडीएफ को सेव करें
  • इसे भविष्य के संदर्भों के लिए डाउनलोड करें।